Home Uncategorized बलरामपुर : मंत्री बनने के बाद गृह ग्राम पहुंचने पर रामविचार नेताम...

बलरामपुर : मंत्री बनने के बाद गृह ग्राम पहुंचने पर रामविचार नेताम का जोरदार स्वागत

13
0

बलरामपुर.

रामविचार नेताम के छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद प्रथम गृह ग्राम सनवाल आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेताम ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि जिस भावना एवं विश्वास के साथ आप लोगों ने मुझ पर विश्वास किया है उसी भावना एवं विश्वास के साथ क्षेत्र में विकास कार्य होंगे।

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही अपने वादे के अनुरूप कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के अमवार डेम बनने से डूब प्रभावित छत्तीसगढ़ के झारा पंचायत डूब प्रभावित 37 लोगों को करीब 10 करोड रुपए मुआवजा का वितरण किया। समारोह के दौरान नेताम कहा कि अधिकारियों को अब अपने रवैये में बदलाव लाना होगा, सरकार जनता का काम करने के लिए बनी है सबके साथ न्याय होगा। उन्होंने कहा अधिकारी जनता का काम प्रमुखता से करें। कोई भी फरियादी यदि फरियाद लेकर कार्यालय तक पहुंचता है तो उसे निराश नहीं होना चाहिए उसका कार्य होना चाहिए। अधिकारी, कर्मचारी घूस लेना बंद करें कार्य के प्रति गंभीर एवं कार्य के त्वरित निराकरण करें। नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही गरीबों के आवास पर मोहर लगी। किसानों को दो साल का बोनस मिला वहीं अब महतारी वंदन योजना का जल्द लाभ मिलेगा।

महिलाओं ने पुष्प वर्षा के साथ किया स्वागत
राम विचार नेताम के मंत्री बनने के बाद प्रथम सनवाल आगमन पर क्षेत्रवासियों की खुशी देखते बन रही थी, महिलाएं भी स्वागत कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर शामिल हुई आधा किलोमीटर से अधिक लंबा लाइन लगाकर सड़क के दोनों ओर खड़े हो महिलाओं के द्वारा पुष्प वर्षा कर नेताम दंपति का स्वागत किया गया।

क्षेत्रवासियों के साथ पैदल किया भ्रमण
10 वर्ष के बाद पुनः रामानुजगंज विधानसभा से विधायक व मंत्री बनने के बाद राम विचार नेताम के सनवाल आगमन पर पूरे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। क्षेत्रवासियों के द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया गया। स्वागत से गदगद नेताम दंपति ने पैदल घूमकर लोगों का अभिनंदन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here