Home Uncategorized India vs South Africa 2nd टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में...

India vs South Africa 2nd टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है, आर अश्विन को शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग XI में बने रहना चाहिए: श्रीकांत

9
0

नई दिल्ली
India vs South Africa 2nd टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है। सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने आज तक कभी भी साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और इस बार भी यह सपना पहले टेस्ट मैच की हार के बाद टूट गया। भारतीय टीम अब केपटाउन टेस्ट मैच जीतकर सीरीज कम से कम ड्रॉ करा सकती है। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया बैटिंग और बॉलिंग दोनों डिपार्टमेंट में काफी पिछड़ी हुई नजर आई थी। मोहम्मद शमी चोटिल हैं और इसी वजह से प्रसिद्ध कृष्णा को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला। इसके अलावा चार गेंदबाजों के साथ उतरने के चक्कर में शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग XI का हिस्सा बनाया गया। रविंद्र जडेजा पहले टेस्ट में चयन के लिए के लिए उपलब्ध नहीं थे, ऐसे में आर अश्विन प्लेइंग XI का हिस्सा थे। जडेजा दूसरे टेस्ट से पहले पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और ऐसे में आर अश्विन को बाहर बैठना पड़ सकता है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर के श्रीकांत की सोच हालांकि इससे अलग है।

श्रीकांत के मुताबिक आर अश्विन को शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग XI में बने रहना चाहिए। शार्दुल पहले टेस्ट मैच में काफी महंगे साबित हुए थे। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं अभी भी अश्विन को प्लेइंग XI में रखूंगा, मुझे लगता है शार्दुल से बेहतर अश्विन हैं। मैं शार्दुल की जगह अश्विन को प्लेइंग XI में रखूंगा। अगर अश्विन ने पांच विकेट नहीं भी लिए, तो भी वो एक-दो विकेट निकाल लेगा। शायद जडेजा के साथ मिलकर वह कुछ कसे हुए ओवर फेंके, दोनों मिलकर चार-पांच विकेट निकाल सकते हैं। यह काफी हो जाना चाहिए।'

श्रीकांत ने आगे कहा, 'अगर आप उनके बैटर्स पर दबाव डालने में कामयाब होते हैं, तो ऐसे में स्पिनरों के पास मौका होगा। आप इस तरह की कुछ चीजें केपटाउन में आजमा सकते हैं। मैं शार्दुल को ड्रॉप करूंगा, प्रसिद्ध कृष्णा को ड्रॉप करना मुझे लगता है गलत होगा। उसने अभी बस एक ही टेस्ट मैच खेला है, डेब्यू के तुरंत बाद किसी खिलाड़ी को ड्रॉप करना गलत होगा। शार्दुल ठाकुर इस प्लेइंग XI में फिट नहीं होते हैं।'

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here