नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी थमी नहीं है। तीसरी लहर की चेतावनी के बीच देश में दैनिक संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में 39,742 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 535 लोगों की संक्रमण से जान चली गई। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कई राज्यों ने एक बार फिर अपने यहां सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39,742 नए मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,13,71,901 हो गई है। साथ ही 535 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,20,551 हो गई है। वहीं 39,972 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,05,43,138 हो गई है। फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,08,212 है।
वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस की 51,18,210 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 43,31,50,864 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक देश में शनिवार को कोरोनावायरस के लिए 17,18,756 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद शनिवार तक कुल 45,62,89,567 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।