Home छत्तीसगढ़ बिसाहूदास के आदर्शों पर चल कर करें प्रदेश का विकास

बिसाहूदास के आदर्शों पर चल कर करें प्रदेश का विकास

30
0

कोरबा। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री स्व बिसाहूदास की 43 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डा चरणदास महंत व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बिसाहू दास महंत की स्थापित प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। विधानसभा अध्यक्ष महंत ने इस अवसर पर लोगों से स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के आदर्शों पर आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ के विकास और छत्तीसगढ़वासियों की उन्नाति तथा तरक्की में भागीदार बनने का आव्हान किया।
बिसाहूदास महंत स्मृति उद्यान में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह ने स्व बिसाहूदास महंत के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने पृथक व खुशहाल छत्तीसगढ़ राज्य की कल्पना, छत्तीसगढ़ी भाषा की कल्पना, हंसती खिलखिलाती संस्कृति का सपना देखा था। राजस्व मंत्री ने कहा कि दीन-हीन, लाचार एवं जरूरतमंदों की सेवा करना और उनकी सहायता करना ही सच्चे अर्थों में सच्ची श्रद्धांजलि होगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश की खुशहाली के लिए उनके द्वारा किए गए अविस्मरणीय कार्यों के लिए स्व महंत के नाम पर प्रदेश सरकार ने राज्य के श्रेष्ठ बुनकरों को हर साल पुरस्कृत करने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। यह सम्मान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व महंत की स्मृति में दिया जाएगा। इस अवसर पर रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, पाली- तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा, कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद व किरण चौरसिया उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री स्व बिसाहू दास महंत की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दिव्यांगों को ट्राइसिकल प्रदान की गई।