Home छत्तीसगढ़ अतिथि ढाबा में आबकारी उड़नदस्ता की दबिश

अतिथि ढाबा में आबकारी उड़नदस्ता की दबिश

43
0

ओड़िशा राज्य की 20 लीटर मदिरा जप्त

  • ढाबा संचालक जेल दाखिल किया*

रायगढ। शुक्रवार को आबकारी उड़न दस्ता की टीम ने बरमकेला क्षेत्र में संचालित अतिथि ढाबा में दबिश दिया गया।जहाँ उसके पास से ओड़िशा की 20 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया है।आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
आबकारी के प्रभारी आयुक्त प्रकाश पाल के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम प्रतिदिन अवैध शराब विक्रेताओं को जेल दाखिल कर रही है। कलेक्टर भीम सिंह का मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन भी निरंतर प्राप्त हो रहा है।
शुक्रवार को गश्त के दौरान थाना बरमकेला अंतर्गत पैकिंन गांव स्थित अतिथि ढाबा पहुंचने पर कुछ व्यक्तियों को संदेहास्पद स्थिति में देखकर ढाबा में छापा मारा गया.. ढाबा से भारी मात्रा में उड़ीसा राज्य में बेचे जाने योग्य व्हिस्की और बीयर को जप्त किया गया.. जिसमें 24 नग किंगफिशर बियर, 11 नग मैकडॉवेल नंबर वन का पाव एवं 11 नग रॉयल स्टैग का पाव कुल 19. 56 लीटर विदेशी शराब उड़ीसा राज्य की जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 36 एवं 59 (क) के तहत ढाबा संचालक मनोज चौहान को गिरफ्तार कर देर शाम को माननीय न्यायालय में रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया जहां से देर शाम उसे जेल दाखिल का आदेश दिया गया।
उक्त कार्यवाही सहायक उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई.. हमराह स्टाफ के रूप में आबकारी आरक्षक प्रभुवन बघेल एवं नगर सैनिक निर्मल साव, अजय कसेर, धर्मेंद्र साहू एवं नगर महिला सैनिक सुनीता निराला मौजूद रहे।