मुंगेली/ प्रदेश के मुखिया द्वारा प्रदेश के हर स्कूलों के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये मुख्यमंत्री बुक बैंक योजना की शुरुआत की गई है। जिसके चलते शाला समिति के अध्यक्ष व जिला महामंत्री संजय यादव द्वारा मुख्यमंत्री बुक बैंक योजना की शुरुआत करते हुए छात्रों को पुस्तक वितरण किया गया।
छात्रों को पुस्तक वितरण करते शाला समिति के अध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि राज्य शासन द्वारा निजी स्कूलों की तर्ज में स्वामी आत्मानंद स्कूलों का निर्माण कराया गया हैं ताकि गरीब वर्ग के बच्चो को भी अच्छी शिक्षा मुहैया कराई जा सके, जिससे निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ में शिक्षा का स्तर ऊंचा हो सके, जिसके चलते आज शा० पूर्व मा० शाला करही में SMC कमेटी के अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री संजय यादव, मनोज सोनकर शहर कोषाध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी सहित शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा बुक बैंक योजना अंतर्गत विद्यालय के बच्चों को निःशुल्क किताब वितरण एवं मास्क वितरण किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधान पाठक बी डी मानिकपुरी, एवं समस्त शिक्षकगण श्रीमती प्रतिमा पाण्डेय,श्रीमती नेहा राजपूत,श्रीमती स्वाती पाण्डेय,श्रीमती रीता चतुर्गोष्ठी,श्रीमती एलिसा बी जोशी,लोचन प्रसाद देवांगन,मनाकृष्ण चंद्राकर,परमेश्वर देवांगन उपस्थित थे।