Home छत्तीसगढ़ कूटरचित दस्तावेजों से वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट नवीनीकरण, आरोपी गिरफ्तार

कूटरचित दस्तावेजों से वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट नवीनीकरण, आरोपी गिरफ्तार

59
0

रायपुर। राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में कूटरचित दस्तावेजों से वाहन के फिटनेस सर्टिफिकेट के नवीनीकरण का मामला सामने आया है। मामले के सामने आने के बाद खमतराई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी पंचम सिंह गौड़, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय रावाभाटा थाना खमतराई, रायपुर ने लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि प्रशांत दीवान उर्फ बंटी दीवान उर्फ बीडी (गीता नगर भनपुरी थाना खमतराई) ने फिटनेस नवीनीकरण के लिए विभिन्न वाहनों का परिवहन कार्यालय कोरबा से फार्म 38( ए) में भौतिक सत्यापन कराकर प्रस्तुत किया था। परिवहन कार्यालय कोरबा से जारी दस्तावेजों के सत्यापन के लिए 6 जुलाई को पत्र प्रेषित किया गया जिसमें परिवहन कार्यालय कोरबा के क्रमांक 165/जि.प.अ./ 2021 7 जुलाई के माध्यम से वाहनों का फार्म 38(ए) परिवहन कार्यालय कोरबा से जारी होना बताया गया है। जिला परिवहन अधिकारी कोरबा के तत्कालीन फिटनेस निरीक्षण कर्ता अधिकारी कार्तिक राम पैकरा (परिवहन अधिकारी) ने वाहनों का भौतिक सत्यापन तथा फार्म 38(ए)जारी नहीं करना एवं फार्म 38(ए)में हस्ताक्षरित नहीं करने संबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। इस प्रकार आरोपी व उसके साथी ने षड्यंत्र कर जानबूझकर जाली दस्तावेज तैयार कर कूट रचना की और कूटरचित दस्तावेज का उपयोग कर छल पूर्वक फिटनेस नवीनीकरण कराया गया। प्रार्थी के लिखित आवेदन पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 411 /2021 धारा 420. 467 .468 .471. 34 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी को 15 जुलाई को गिरफ्तार किया गया है, अन्य आरोपी की पता तलाश जारी है।