रायगढ़ से सुशिल पांडेय की रिपोर्ट
रायगढ़ प्रेस क्लब ने किया समारोह का आयोजन
रायगढ़। कोरोनाकाल के पहली व दुसरी लहर के दौरान जहां लॉक डाऊन था। दहशत में लोग अपने अपने घरों में थे सड़को पर फ्रंट लाईन वारियर्स के रूप में पुलिस व स्वास्थ्य कर्मी के साथ ही पत्रकार भी न केवल अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे थे बल्कि आम लोगों की मदद करने में भी पिछे नहीं हट रहे थे। कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए पुरी सुरक्षा के साथ शहर व जिले के पत्रकारों ने जमीनी स्तर पर जो कार्य किया उससे समाज में उनकी एक अपनी अलग पहचान बनी है। जिसको गंभीरता से लेते हुए रायगढ़ प्रेस क्लब द्वारा आाज शुक्रवार को कोविड काल में उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले सभी पत्रकारों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। शहर के गौशाला चौक स्थित होटल जानकी वाटिका में रायगढ़ प्रेस क्लब द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह की अध्यक्षता रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत ने की। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार अनिल पाण्डेय, दिनेश मिश्रा, नरेश शर्मा व अनिल रतेरिया विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथियों के सम्मन के साथ किया गया। रायगढ़ प्रेस क्लब के सचिव नवीन शर्मा ने अध्यक्ष श्री थवाईत सहित सभी विशिष्ट अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया। साथ ही सचिव श्री शर्मा का रायगढ़ प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष राजेश जैन ने पुष्पमाला भेंट कर स्वागत किया।
रायगढ़ प्रेस क्लब के सम्मन समारोह कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अनिल पाण्डेय ने कहा कि कोविड काल में रायगढ़ के पत्रकारों ने सराहनीय पत्रकारिता की। उन्होने कहा कि संकटकाल में पत्रकारों ने पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करते हुए सभी प्रकार की खबरों को जन जन तक पंहुचाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। इसके लिए सभी पत्रकार बधाई के पात्र है। श्री पाण्डेय ने यह भी कहा कि इलेक्ट्रानिक मिडिया के साथ ही साथ प्रिंट मिडिया से जुड़े पत्रकारों के अलावा अखबार प्रिंट करने एवं लोगों के घर तक पंहुचाने में प्रसार विभाग में काम करने वाले साथियों का भी बहुत बड़ा योगदान रहता है। ऐसे में उन साथियों का भी हमें सम्मान करना आवश्यक है। वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया ने कहा कि सकटकाल में पत्रकारों ने जिस एकजुटता का परिचय दिया वह अनुकरणिय है। संकट की घड़ी में पत्रकारिता जगत ने कोराना से संबंधित हर जानकारी जिसे आम जन जानना चाहते थे उसे घर घर तक पंहुचाया। इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मिश्रा ने भी कोराना काल में पत्रकारों की जीवटता का जिक्र करते हुए कहा कि इस संकटकाल में जब लोग अपने घरों में थे तब पत्रकारों ने फिल्ड में जाकर अपने पत्रकारिता धर्म को निभाया। निश्चित तौर पर सभी मिडियाकर्मी व पत्रकारों की सराहना प्रसांगिक है। वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा ने रायगढ़ प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मन समारोह की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए अध्यक्ष एवं सचिव के अनुकरणीय कार्य की सराहना की। इस दौरान रायगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत ने पत्रकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी लोग बेहतर काम कर रहे हैं। आने वाले समय में इसी तरह एकजुटता के साथ पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करेंगे। उन्होने बताया कि शासन द्वारा पत्रकारों के लिए आवासीय भूखण्ड के आंबटन की प्रक्रिया जारी है। समारोह में रायगढ़ प्रेस क्लब के सभी सम्मानित सदस्यों को क्रमश: अध्यक्ष, सचिव एवं विशिष्ट अतिथियों के हाथों प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया साथ ही भोज का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन रायगढ़ प्रेस क्लब के प्रवक्ता एवं वरिष्ट पत्रकार पुनीराम रजक ने की तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सुशील पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।