सुरजीत सिंह रैना कोरिया
संसदीय सचिव ने किया सोनहत क्षेत्र का दौरा ।
बैकुंठपुर । संसदीय सचिव एवं विधायक बैकुंठपुर अम्बिका सिंहदेव ने बुधवार को सोनहत विकासखंड अंतर्गत आने वाले कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याए जानकर उनकी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ग्राम कुशहा, कैलाशपुर, कांचाडांड, घुघरा भी पहुंची। इस दौरान उन्होंने कोसाबाड़ी का भी निरीक्षण किया। कोसाबाड़ी का निरीक्षण कर संसदीय सचिव ने कोसा उत्पादन बढ़ाने को लेकर भी रेशम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने रेशम विभाग को कोसाबाड़ी एरिया में फेंसिंग कराने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव के विशेष प्रयास के कारण रेशम विभाग के सहयोग से जिले में रेशम उत्पादन में वृद्धि हो रही है।
इस अवसर पर रेशम विभाग के उप संचालक श्याम कुमार के अलावा रेशम विभाग के अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने में रुचि
ज्ञात हो कि संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव कोसा को लेकर विशेष रुचि रखती है। कोलकाता में पली बढ़ी अम्बिका सिंहदेव ने कोलकाता में कोसा व हथकरघा उद्योग को प्रोत्साहित करने के साथ साथ इसकी प्रदर्शनी लगाकर प्रचार प्रसार का भी काम किया है। इसके अलावा जिले की महिलाओं को कोसा हथकरघा उद्योग से प्रशिक्षण दिलाने का काम कर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की पहल भी की है।