Home छत्तीसगढ़ चैनपुर इंडस्ट्रियल एरिया के विकास हेतु चेम्बर ने लिखा पत्र

चैनपुर इंडस्ट्रियल एरिया के विकास हेतु चेम्बर ने लिखा पत्र

44
0

कोरिया से सुरजीत सिंह रैना की रिपोर्ट

जनप्रतिनिधियों से मायूस व्यापारियों ने सचिव से की गुहार।

मनेंद्रगढ़ । चैनपुर इंडस्ट्रियल एरिया में सड़क , नाली ,बिजली जैसी मूलभूत सुविधा की लम्बे समय से अनदेखी पर छत्तीसगढ़ चैम्बर आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज जिला कोरिया के सदस्यों ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र से मिल कर मुख्य सचिव वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन के नाम पत्र लिख कर व्यापारियों को हो रही परेशानी से अवगत करा जल्द समाधान की मांग की है। जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ शहर से लगा ग्राम पंचायत चैनपुर में विभिन्न उद्योग के लिए जमीन आबंटन की थी। जहां वर्तमान में लगभग 30 से भी ज्यादा उद्योग संचालित हो रहे है। इतने लम्बे समय से संचालित यह विभिन्न उद्योग आज भी रोड , नाली , सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को तरस रहे है। चेम्बर ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र से ज्ञात हुआ है कि एक वर्ष में दो बार स्टीमेट बना कर राज्य सरकार को भेजा जा चुका है। परंतु अभी तक कार्यवाही नगण्य है। इस दौरान छत्तीसगढ़ चेम्बर एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जैन , प्रदेश मंत्री संजीव ताम्रकार, मंसूर , अरूण ताम्रकार , प्रमोद बनारसी ,सिराजुद्दीन अंसारी आदि सदस्य उपस्थित रहे ।