Home छत्तीसगढ़ शराब दुकानों में ओवर रेट का खेल फिर हुआ शुरू ….

शराब दुकानों में ओवर रेट का खेल फिर हुआ शुरू ….

110
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ नई सरकार बनने के बाद से पुरे शहर में शासकीय शराब दुकानों से ओवररेट की शिकायते आना बंद हो गई थी ,लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद ये शराब दूकान के अधिकारी और कर्मचारी फिर से पुराने रवैये में आ गए है। इसी तारतम्य में जब हमने राजधानी रायपुर के अलग अलग इलाको में स्थित शराब दुकानों की पड़ताल की तो प्रतिदिन लाखो रूपए की अवैध उगाही की बात सामने आई , हमारे संवादाता ने टिकरापारा (पुलिसलाइन),आश्रम, ट्रांसपोर्ट नगर, भाटागांव, गोगांव,मेटलपार्क, लाभांडी स्थित शराब दुकानों में जाकर स्वयं निरीक्षण किया तो यहाँ के सेल्समेन द्वारा गोवा शराब के क्वाटर में 10 की अतरिक्त वसूली की जा रही थी। इसके साथ ही नामी ब्रांड मांगे जाने पर नहीं होने की बात कहकर सेल्समेन द्वारा अन्य ब्रांड पर भी मनमाने ढंग से अवैध वसूली की जा रही थी। लेकिन प्लेसमेंट एजेंसी के द्वारा अधिकारियो के साथ मिलीभगत करके प्रदेश की भोलीभाली जनता को लूटने का काम किया जा रहा है।