नई दिल्ली। कोरोना महामारी को दूर करने देश में टीकाकरण का महाअभियान चल रहा है, लेकिन एक बार फिर से देश में वैक्सीन की कमी होने की खबरें आ रही हैं। कई राज्यों में टीकों की कमी के चलते टीकाकरण अभियान सुस्त पड़ गया है। टीकाकरण अभियान को लेकर विपक्षी दल वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमला बोलने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बुधवार को राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि जुमले हैं, वैक्सीन नहीं!।
इसी महीने की शुरुआत में राहुल गांधी ने वैक्सीन की कमी के चलते सरकार पर तंज कसा था। राहुल गांधी ने कहा था कि जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आई।
इसके अलावा राहुल गांधी ने फिर से सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि Mind the gap! #WhereAreVaccines. यानी की टीकाकरण दर के गैप पर ध्यान दें, वैक्सीन कहां हैं? उनकी इस टिप्पणी पर केंद्र के मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने जमकर निशाना साधा।