नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है, लेकिन इसके विपरीत केरल और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जिन्हें तीसरी लहर से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं देश में भी कोरोना के दैनिक मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। देश में बीते 24 घंटे में 38,792 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 624 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है। इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को 118 दिन बाद सबसे कम 31,443 नए मरीज मिले थे और 546 लोगों की संक्रमण से जान चली गई थी।
इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,46,074 हो गई है। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4,11,408 हो गई है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने के बाद 41,000 नए मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 3,01,04,720 हो गई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,29,946 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 37,14,441 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 38,76,97,935 पहुंच गया।