Home छत्तीसगढ़ करोना काल में सीता की रसोई संचालन अब कोरोना वारियर्स को पौधा...

करोना काल में सीता की रसोई संचालन अब कोरोना वारियर्स को पौधा देकर पर्यावरण के प्रति जागरूकता

171
0

कोरिया से सुरजीत सिंह रैना की रिपोर्ट

मारवाड़ी युवा मंच शाखा तेजस्विनी ने किया करोना वारियर्स का सम्मान

मनेंद्रगढ़ । कोरोना काल में लाकडाउन के समय गरीब व जरूरत मंद लोगों की तकलीफ को देख कर सीता की रसोई का संचालन कर सभी जरूरत मंद लोगों को दोनों समय ‌निशुल्क खाना देकर अपने सामजिक दायित्व का सफलता पूर्वक निर्वाहन कर सुर्खियों में रहा मारवाड़ी युवा मंच शाखा तेजस्विनी मनेंद्रगढ़ के सदस्यों ने फिर एक बार कोरोना के समय अपनी जिम्मेदारी को जान की बाजी लगा कर पूरा करने वाले कोरोना वारियर्स के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर इनका हौसला बढ़ाया । कोरोना वारियर्स सम्मान में स्वास्थ्य विभाग , पुलिस विभाग ‌, नगर पालिका के कर्मचारी , राजस्व विभाग व पत्रकारों का प्रतीक चिह्न व पौधे देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल , भरतपुर- सोनहत विधायक गुलाब कमरो , नगर पालिका ‌अध्यक्ष प्रभा पटेल , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी मारवाड़ी युवा मंच शाखा तेजस्विनी मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष प्रीति पोद्दार , उपाध्याय रीता अग्रवाल , सचिव समिता खेडिया , कोषाध्यक्ष बबीता खेडिया सहित मंच की समस्त सदस्य उपस्थित रहे ।