Home व्यापार बाजार की तूफानी तेजी; सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा, Nifty भी नए...

बाजार की तूफानी तेजी; सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा, Nifty भी नए शिखर पर

20
0

मुंबई
 भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को फिर से तूफानी तेजी देखने को मिली है। हरे निशान पर शुरुआत करने के बाद बाजार में दोनों इंडेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा चढ़कर नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है।

बाजार खुलने के साथ ही तेजी
बीएसई का सेंसेक्स बाजार की शुरुआत के साथ सुहब 9.15 बजे पर 656.84 अंक या 0.94 फीसदी की उछाल के साथ 70,241.44 के लेवल पर ओपन हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी भी 187.30 अंक या 0.90 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 21,113.60 के स्तर पर खुला था. मार्केट खुलने के समय लगभग 1952 शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली, जबकि 353 शेयर ऐसे थे, जिन्होंने लाल निशान पर कारोबार शुरू किया. इसके अलावा 70 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला.

नए शिखर पर Sensex-Nifty
बाजार में कारोबार जैसे-जैसे बढ़ा दोनों इंडेक्स में तीजा भी बढ़ने लगी. खबर लिखे जाने तक सुबह 10 बजे पर Sensex 940.79 अंक या 1.35 फीसदी उछलकर 70,525.39 पर पहुंच गया और फिर कुछ ही मिनटों में 70,540 का नया हाई लेवल छू लिया. इससे पहले बीते कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 69,584.60 के लेवल पर क्लोज हुआ था. Nifty-50 255.40 अंक या 1.22 फीसदी की तेजी लेते हुए 21,181.70 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार में तेजी के पीछे ये बड़ा कारण!
अब बात करें भारतीय शेयर बाजार में आई इस तूफानी तेजी के पीछे के कारणों की तो ताजा वजह अमेरिका से आई एक अच्छी खबर को माना जा रहा है. दरअसल, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व (US Fed Reserve) ने बुधवार पॉलिसी रेट्स को स्थिर (Policy Rates Hold) रखने का ऐलान किया है यानी ब्याज दरों में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. ये लगातार तीसरी बार है जबकि ब्याज दर स्थिर रखी गई है, जबकि अगले साल इनमें कटौती की उम्मीद भी जाहिर की है. फेड के इस फैसले का असर अमेरिकी शेयर बाजार (US Share Market) में भी जोरदार तेजी देखने को मिली है.

अगले साल 0.75% की कटौती की उम्मीद
अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों को 5.25 फीसदी से 5.50 फीसदी पर यथावत रखने के ऐलान के साथ ही आने वाले साल 2024 में पॉलिसी रेट्स में 75 बेसिस प्वाइंट या 0.75 फीसदी तक की कटौती की उम्मीद भी जताई है. गौरतलब है कि जुलाई के महीने से ही US Federal Reserve ने ब्याज दरों को इसी स्तर पर बनाए रखा है. इससे पहले ब्याज दरों में लगातार 11 बार इजाफा किया गया था.

बीएसई का सेंसेक्स बाजार की शुरुआत के साथ सुहब 9.15 बजे पर 656.84 अंक या 0.94 फीसदी की उछाल के साथ 70,241.44 के लेवल पर ओपन हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी भी 187.30 अंक या 0.90 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 21,113.60 के स्तर पर खुला था। मार्केट खुलने के समय लगभग 1952 शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली, जबकि 353 शेयर ऐसे थे, जिन्होंने लाल निशान पर कारोबार शुरू किया। इसके अलावा 70 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला।

गुरुवार को सुबह के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 70,540.00 और निफ्टी ने 21,189.55 का ऑल टाइम हाई बनाया। आज IT और बैंकिंग शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। बता दें कि  यूएस फेडरल रिजर्व ने नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (FOMC) ने बेंचमार्क ब्याज दरों को 5.25-5.50 फीसदी की पर स्थिर रखने का फैसला किया है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस फैसले से दुनियाभर के बाजारों को राहत मिली है। ग्लोबल मार्केट में आई तेजी का असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखा जा रहा है।