Home छत्तीसगढ़ कटनी रेल मंडल में हुआ बड़ा हादसा, लोड मालगाड़ी के डिब्बे नदी...

कटनी रेल मंडल में हुआ बड़ा हादसा, लोड मालगाड़ी के डिब्बे नदी में गिरे…

36
0

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से अनूपपुर रेलमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। बिलासपुर से कोयला लेकर कटनी जा रही एक मालगाड़ी की बोगियां अचानक पटरी से उतर गई। ये पूरी घटना अजान नदी पुल का है। जैसे ही मालगाड़ी पुल पर पहुंची पटरी में क्रेक के कारण 15 से 20 डिब्बे नदी में जा गिरे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे हुए है। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है।
जानकारी के अनुसार अनूपपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर बिलासपुर मार्ग के निगौरा स्टेशन का है। यहां दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत बिलासपुर से कटनी रेलखंड में शुक्रवार शाम 4:10 पर बिलासपुर से कटनी कोयला लेकर जा रही एक मालगाड़ी की कई बोगियां जैतहरी और वेंकट नगर रेलवे स्टेशन के मध्य निगौरा स्टेशन के समीप एक नदी पर बने पुल में जा गिरी। करीब 15-20 बोगियां मालगाड़ी के पिछले हिस्से की पटरी से पुल पार करते समय नीचे गिर गई।
दो बोगियां पुल के ऊपर हैं। मालगाड़ी के गिरने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इस हादसे के चलते दोनों ही दिशाओं में ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। कहा जा रहा है कि राहत और बचाव कार्य में 3-4 घंटे से ज्यादा समय लग सकता है। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है।