नई दिल्ली। कोरोना के मामलों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच आज मौत के आंकड़ों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज देशभर में कोरोना से करीब 1200 मरीजों की मौत हुई है। देश में बीते 24 घंटे में 42,766 नए मरीज मिले है और 1206 की मौत हो गई। इससे एक दिन पहले 43,393 नए मरीज मिले थे और 911 लोगों की मौत हुई थी। कोरोना से मरने वालों की संख्या नौ दिन बाद 1,000 के पार पहुंची है। इससे पहले 30 जून को 1,002 कोरोना मरीजों ने जान गंवाई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी डाटा के मुताबिक अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,07,95,716 पर पहुंच गए हैं। वहीं कुल रिकवरी 2,99,33,538 है। इसके अलावा देश में एक्टिव केस 4,55,033 दर्ज किए गए हैं। वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4,07,145 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना वायरस के लिए 19,55,225 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 42,90,41,970 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।