कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत को गरियाबंद जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। प्रभारी मंत्री बनाये जाने के बाद अमरजीत भगत आज पहली बार गरियाबंद ज़िले के दौरे पर थे। जहां जनक ध्रुव के अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ मंत्री अमरजीत भगत का स्वागत किया। प्रभारी मंत्री जी का गज हार से स्वागत किया गया और कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रभारी मंत्री को गुड़ से तौला गया ,जनक ध्रुव ने कहा कि गरियाबंद आदिवासी ज़िला है और हमारे प्रभारी मंत्री आदिवासियों के हित में हमेसा काम करते आ रहे है
अमरजीत भगत के आने से युवाओं को किसानो को महिलाओं को सभी को जो आस थी वो जाग उठी है छत्तीसगढ़ वासियों के हित में सरकार काम कट रही है ,प्रभारी मंत्री ज़िले के कमान उनके हाथों में आने से निश्चित तौर पर अब गरियाबंद ज़िला एक अलग ऊँचाइयों पर पहुँचाएगा ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से
जनक ध्रुव प्रदेश महामंत्री आदिवासी कांग्रेस,वरिष्ठ कांग्रेसी नीरज ठाकूर,प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस अमित मिरी,जिला महामंत्री डॉ चिराग अली,प्रवक्ता जिला कांग्रेस गोविंद नारायण रेंगें,रामकृष्ण ध्रूव,विधानसभा अध्यक्ष अमृत पटेल,भूपेन्द्र मांझी,ब्लाक अध्यक्ष शाहिद मेमन,हेमलाल बारले,श्रीमती चंदा बारले,वीरेंद्र ठाकुर,वालेस मरकाम,नेयाल नेताम,मोहन ध्रुव,चित्रांश ध्रुव,गोपीनाथ कारके, भविष्य प्रधान,फजल खान, चित्रसेन साहू,सूरज प्रधान,प्रेम नेताम,सोनसाय निषाद,प्रदीप यादव,अशोक ध्रुव,महेन्द ध्रुव,सूरज यादव उपस्थित रहे।