Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : प्रदर्शन कर रहे ठेका मजदूरों के साथ मारपीट

छत्तीसगढ़ : प्रदर्शन कर रहे ठेका मजदूरों के साथ मारपीट

7
0

रायगढ़.

रायगढ़ जिले की खरसिया विधानसभा के ग्राम पतरापाली में स्थित जिंदल उद्योग के बाहर प्रदर्शन कर रहे ठेकाकर्मियों के साथ मारपीट कंपनी के कर्मचारियों ने मारपीट की। मारपीट करने वाले जिंदल कंपनी के चार सुरक्षा गार्ड्स पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा। मामला संज्ञान पर आने पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

जिंदल के ठेका मजदूरों के श्रमिकों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। 21 दिसंबर को जिंदल कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने ठेका मजदूर सदानंद चैहान के सिर में, दुर्गा चरण पटेल के पैर में चोट लगी है। जिस पर तत्काल प्रार्थी सदानंद चैहान पुत्र मनबोधी चैहान (37) निवासी किरोड़ीमल नगर रायगढ़ के सूचना पर थाना कोतरारोड में धारा 307 आईपीसी कायम कर घटना कारित करने वाले आरोपियों चार जिंदल कंपनी के सुरक्षा गार्ड को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया मामले का विवेचना जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों में संदीप यादव (21) पुत्र राम अवतार यादव निवासी नान्दपुर थाना बहरियाबाद जिला गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम सिक्योरिटी बैरक पुराना गेट पतरापाली कोतरारोड़, अलाउद्दीन (40) पुत्र रफीकुद्दीन उम्र निवासी सागन थाना कैथल जिला कैथल हरियाणा हाल मुकाम सिक्योरिटी बैरक पुराना गेट पतरापाली हाल मुकाम सिक्योरिटी बैरक पुराना गेट पतरापाली कोतरारोड़, राजेश कुमार (43) पुत्र स्वर्गीय सुरजन दास उम्र निवासी जांबा थाना पुंडरी जिला कैथल हरियाणा हाल मुकाम सिक्योरिटी बैरक पुराना गेट पतरापाली कोतरारोड़, गणेश कुमार चैहान (40) पुत्र लकेश्वर प्रसाद चैहान निवासी अकलतरा वार्ड क्रमांक-2 थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम सिक्योरिटी बैरक पुराना गेट पतरापाली थाना कोतरारोड़ शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here