जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के डांगियावास क्षेत्र में बोलेरो के ट्रेलर से टकरा जाने पर छह लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे ब्यावर के ये लोग अपने घर जा रहे थे कि 17 मील के पास सड़क पर चल रहे निर्माण के कारण एक तरफ का यातायात बंद था और बोलेरो जब एक वाहन को ओवर टेक करके आगे निकल रही थी कि वह सामनेे से आ रहे ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दो ने बाद में दम तोड़ दिया। हादसा इतना जोरदार था कि बोलेरो में बैठे लोग बुरी तरह फंस गए, जिन्हें बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। इस हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में सवार सात युवक अंदर ही फंस गए। टक्कर लगते ही ट्रेलर का चालक वहां से भाग निकला। टक्कर होते ही वहां से निकल रहे अन्य वाहन चालकों व क्षेत्र के लोगों ने राहत कार्य शुरू किया। बोलेरो में सवार सभी सात युवक इसमें बुरी तरह से फंस गए। थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
बोलेरो में फंसे युवकों को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। तेज रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दो युवकों के सिर कट कर अलग हो गए। बाहर निकाले जाने तक तीन युवकों की सांसें उखड़ चुकी थीं। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस भी समय पर नहीं पहुंच पाई। ऐसे में निजी वाहनों से उन्हें अस्पताल के लिए रवाना किया गया। रास्ते में दो घायलों की मौत हो गई।
हादसे में छह की मौत, एक घायल
सोमवार अलसुबह अस्पताल में इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के लोन्दरी मालगांव निवासी 7 जने बोलेरो में सवार थे। इनमें सुमेर सिंह (21) रावतराम (20), मनोहर (21), जितेंद्र उर्फ चीकू (21), राजेश (22) व सिकन्दर सिंह की मौत हो गई। जबकि चंदन सिंह (23) का उपचार चल रहा है।