Home छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग की मनमानी के चलते गई युवक की जान

विद्युत विभाग की मनमानी के चलते गई युवक की जान

86
0

मृत युवक के परिजनों से भेंट करने पहुंचे किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष
बागबाहरा:-
जिले के खल्लारी विधानसभा के ग्राम सोनामुन्दी में अस्थायी विद्युत कनेक्शन धारी एवं विद्युतविभाग की लापरवाही व मनमानी के चलते ग्रामीण युवक कौशल साहू पिता स्व. गंगाराम साहू (28 वर्ष) की जान चली गयी।
मीडिया प्रभारी जिला किसान मोर्चा तुलसी यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार महासमुन्द जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष दुबेलाल साहू का जिलेभर में निरंतर जनसंपर्क व क्षेत्र का दौरा कर आम जनमानस के समस्याओं की सुध ली जा रही है।
अपने निर्धारित कार्यक्रम सम्पादित करते समय उक्त घटना की सूचना मिली तो वे तत्काल घटनास्थल सोनामुन्दी पहुँचे व स्थानीय जनो से विस्तृत चर्चा कर वहाँ की वस्तुस्थिति जानी।ग्रामीणों ने बताया कि गाँव के ही उमाराम पटवा के के जीजा लालाराम पटवा पिता नंदकुमार पटवा साकिन बामनसरा ने सोनामुन्दी में ही कृषि हेतु जमीन ले रखी है। उसी में ही कृषि कार्य हेतु अस्थायी विद्युत कनेक्शन लिया गया था जिसकी तारें मृतक कौशल साहू के खेत के बीच से ही होकर गयी थीं। इस विषय मे मृतक द्वारा दुर्घटना की आशंका से कई बार इसे हटाने का आग्रह जमीन मालिक व विद्युत विभाग से किया गया जिसपर उनके गैरजिम्मेदाराना व मनमानीपूर्ण रवैया दिखाते हुवे मना कर दिया गया जिसके ही परिणाम स्वरूप आज ये घटना घटित हुई है। मृतक के चाचा दीनदयाल साहू द्वारा कोमाखान पुलिसथाने में सम्पर्क कर घटना के सूचना दर्ज करवाये जाने पर पुलिसविभाग द्वारा पंचनामा कर मर्ग कायम किया गया।
घटनास्थल में उपस्थित ग्रामीणों भुवनेश्वर साहू (सरपंच पति), दयाराम पारकर, भीखम पारकर, धनसिंह साहू, देवसिंह साहू, संतोष पटवा, दीनदयाल साहू व अन्य ग्रामीण व मृतक के परिजन उपस्थित थे जिनमें घटना को देख शोक व नाराजगी व्याप्त थी।
जिसे भाँप कर दुबेलाल साहू ने उन्हें समझकर शान्त रहने की अपील की व मृतक के परिजनों को सान्त्वना देते हुवे अपने स्तर पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
महासमुंद से जीत तिवारी की रिपोर्ट