Home छत्तीसगढ़ बेटी की शादी में कर्ज हो जाने का झांसा देकर साढू से...

बेटी की शादी में कर्ज हो जाने का झांसा देकर साढू से ठग लिए 8 लाख रुपये,आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

31
0

रायपुर। बेटी की शादी में लाखों रुपये का कर्ज होने का झांसा देकर अपने साढू से 8 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट सिविललाईन थाने में दर्ज करायी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अवन्ति विहार तेलीबांधा निवासी राजु राम टेके 55 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 21 दिसंबर 2015 में प्रार्थी का साढू भूषण खतारे प्रार्थी के घर आकर उसने बेटी के शादी में ज्यादा कर्ज हो गया है उसे चुकाना है कहकर 8 लाख रुपये उधार लिया। उधार के पैसों के बदले छिंदवाड़ा में अपनी जमीन का कुछ हिस्सा प्रार्थी के नाम रजिस्ट्री कर देने की बात कही थी। जिसके बाद पीडि़त ने अपने साढू को 8 लाख रुपए दे दिए थे। आरोपी ने जमानत के तौर पर बतौर अपना चेक एवं बैंक की पास बुक दे दी थी। इस बात से संतुष्ट होने पर राजू ने रकम की देनदारी की नोटरी भी कराई थी। मगर पैसे उधार लेने के बाद आज तक पीडि़त का साढू भूषण ने रकम वापस नही की। आरोपी ने पीडि़त से आठ लाख रुपए उधार लेकर फरार हो गया है। आरोपी ने उधार लौटाने अपने एटीएम कार्ड का नोटरी कराया था,जिसमें उधार की रकम हर महीने 25 हजार रुपए लौटाने का झांसा दिया। उधार लेने के बाद वह अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करा दिया और इसके बाद से वह फरार हो गया। मामले की शिकायत दर्ज कर पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुटी गई है।