Home छत्तीसगढ़ भिलाई में हुए श्रमिकों पर लाठीचार्ज की लोसपा ने मुख्यमंत्री से न्यायिक...

भिलाई में हुए श्रमिकों पर लाठीचार्ज की लोसपा ने मुख्यमंत्री से न्यायिक जांच की मांग की

81
0

रायपुर। लोकतांत्रित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघु ठाकुर एवं प्रदेश अध्यक्ष अशोक पंडा ने विगत 30 जून को श्रमिक यूनियनों द्वारा किए गए आव्हान के तहत सार्वजनिक सेक्टर इस्पात उद्योग में की जा रही हड़ताल का समर्थन करते हुए ट्रेड यूनियन मोर्चा एचएमएस एवं अन्य के द्वारा तय किए गए डेटों में से एक मुर्गाे चौक भिलाई में संगठन द्वारा सुबह से शांतिपूर्वक धरना दिया जा रहा था रात की अंतिम पाली में लगभग 10.45 बजे के आसपास पुलिस फोर्स ने बसों में धरनास्थल से श्रमिकों को लादकर मैनेजमेंट एवं पुलिस के द्वारा मेनगेट प्रवेश कराने के दौरान झुमाझटकी के समय श्रमिकों द्वारा विरोध किए जाने पर जमकर लाठीचार्ज किया। दिनभर से शांतिपूर्वक धरना दे रहे श्रमिकों को पुलिस प्रशासन द्वारा की गई हिंसात्मक कार्यवाही के कारण एचएमएस के अध्यक्ष एचएस मिश्रा, महासचिव प्रमोद मिश्रा पर दमनकारी कार्यवाही करते हुए बेरहमी से लाठीचार्ज किया गया जिसमें सैकड़ों श्रमिक घायल हुए। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने शांतिपूर्वक धरने पर पुलिस प्रशासन द्वारा जबरिया लाठीचार्ज किए जाने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर संपूर्ण घटनाक्रम की न्यायिक जांच की मांग की है। उक्त ज्ञापन की प्रति केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री को भी दिल्ली भेजकर पुलिस प्रशासन की आक्रामक कार्यवाही से अवगत करा कार्यवाही की मांग की गई है।