● मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन जप्त, सीएमओ और ड्रग इंस्पेक्टर से ली जा रही है जानकारी….
रायगढ। गत दिनों कोतवाली पुलिस द्वारा “रायगढ़ ब्लड बैंक” से अवैध तरीके से ब्लड की बिक्री पर कार्रवाई कर ब्लड बैंक के संचालक और ब्लड की दलाली करने वाले को जेल भेजा गया है । इस कार्रवाई के चंद दिनों बाद ही पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर व स्टाफ द्वारा मंगलवार की रात को मुखबिर सूचना पर कोतरारोड अघरिया भवन के सामने मीना मेडिकल स्टोर से बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रीप्सन के नशीले इंजेक्शन की खरदी का भांडाभोड़ किया गया है ।
दरअसल कोतवाली पुलिस को सूचनाएं मिल रही थी कि मीना मेडिकल स्टोर से क्षेत्र के नवयुवक नशीली इंजेक्शन व सिरप नशे के लिए महंगे दामों में खरीदकर उपयोग कर रहे हैं । सूचना कोतवाली टीआई द्वारा एसपी एवं एडिश्नल एसपी को बताया गया जिसके बाद सीएसपी रायगढ़ के निर्देशन पर विधिवत कार्रवाई के लिए दिनांक 29/06/2021 को थाना प्रभारी अपने मुखबिर को मेडिकल स्टोर ग्राहक बनाकर भेजे और उसके पीछे थाने से उपनिरीक्षक नंदलाल पैंकरा, उपनिरीक्षक मानकुंवर सिदार, आरक्षक हेमकुमार सोन, मनोज पटनायक, विनोद शर्मा के साथ रवाना होकर मेडिकल स्टोर दबिश देने पहुंचे । मेडिकल स्टोर में ग्राहक(मुखबिर) बिना प्रिस्क्रीप्सन के *नशीले इंजेक्शन ब्यूटम* खरीदे खड़ा हुआ था । कोतवाली पुलिस मेडिकल स्टोर चेक की तो वहां 4 पैकेट ब्यूटम इंजेक्शन जिसके प्रत्येक पैकेट में पांच-पांच इंजेक्शन (कुल 20 नग)भरा था । *मेडिकल संचालक संदीप कुमार चौधरी पिता मनोहर लाल चौधरी उम्र 38 वर्ष निवासी नंदेली थाना कोतरारोड* द्वारा उक्त इंजेक्शन को दर्द निवारक बताया गया परंतु उक्त इंजेक्शन का उपयोग कुछ लोग नशे के रूप में करते हैं जिस कारण पूर्व में ही मेडिकल संचालकों द्वारा उक्त दवाइयां डॉक्टर के प्रिस्क्रीप्सन के आधार पर ही बिक्री किये जाने का निर्णय लिया गया था बावजूद इसके मेडिकल स्टोर से इस प्रकार की नशीले इंजेक्शन की बिक्री की जा रही थी । ग्राहक बनकर खरीदी करने आए मुखबिर द्वारा एक इंजेक्शन को ₹200 में क्रय करना बताया तथा मुखबिर बताया कि उसके साथी दो-तीन माह से प्रतिदिन मीना मेडिकल स्टोर से नशीले इंजेक्शन, सिरप खरीदकर उपयोग कर रहे हैं । मेडिकल स्टोर का संचालक संदीप कुमार चौधरी दर्द निवारक इंजेक्शन को नशे की इंजेक्शन के रूप में नशा करने वाले लोगों को अवैध लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से बिक्री करता रहा, कोतवाली पुलिस 20 नग ब्यूटम इंजेक्शन धारा 102 CrPC के तहत जप्त किया गया है । थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा सीएमओ रायगढ़ एवं ड्रग इंस्पेक्टर को जप्त इंजेक्शन के संबंध में प्रतिवेदन भेजा गया है, जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पृथक से वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।