नई दिल्ली । देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार अब थमने लगी है। लेकिन तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार तेजी कोविड टीकाकण अभियान चला रही है, लेकिन एक बार फिर वैक्सीन की किल्लत टीकाकरण गति धीमी करती नजर आ रही है। टीकों का स्टॉक कम होने के कारण दिल्ली, महाराष्ट्र, झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में वैक्सीनेशन रोकना पड़ रहा है। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। ऐसे में जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 48,786 नए मामले सामने आए और 1005 मरीजों की जान चली गई है। इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को 817 मरीजों की जान गई थी। इसके साथ ही देश में मरने वालों की संख्या 3,99,459 पहुंच गई। इस दौरान 61,588 मरीज संक्रमण को मात देकर अपने घर लौट गए। देश में फिलहाल 5,23,257 एक्टिव केस हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
इस वक्त देश में कुल कोरोना केस के मुकाबले एक्टिव मरीज़ों की संख्या महज़ 1.72 फीसदी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 61 588 मरीज़ कोरोना को मात दे कर ठीक हुए। ये लगातार 49वां दिन है जब ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या संक्रमितों के मुकाबले ज्यादा है। ठीक होने वाले मरीजों की दर इस वक्त 96.97 फीसदी है।
कोरोना की दूसरी लहर अब लगभग थम सी गई है। इस बात के संकेत लगातार कम हो रहे पॉजिटिविटी रेट से मिल रहे हैं। इस हफ्ते पॉजिटिविटी रेट 2.54 फीसदी रही। बता दें कि किसी भी देश में 5 परसेंट से कम पॉजिटिविटी रेट को काफी बेहतर माना जाता है। इस बीच अब तक देशभर में 33.57 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी है।