Home छत्तीसगढ़ गौरेला नगर सहित पूरा क्षेत्र में शीत लहर के साथ ठंड का...

गौरेला नगर सहित पूरा क्षेत्र में शीत लहर के साथ ठंड का प्रकोप, अलाव गरीबों का सहारा

14
0

गौरेला
गौरेला नगर सहित पूरा क्षेत्र में शीत लहर के साथ ठंड का प्रकोप देखने मिल रहा है। कपकपाने वाली ठंड के मामले में गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला प्रदेश में न्यूनतम तापमान का अंचल बना हुआ है।पेंड्रारोड मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी अनुसार न्यूनतम तापमान 9.2डिग्री है,और अगले 3 से 4 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरने की संभावना जतायी जा रही है, वही दूसरी तरफ जबरदस्त ठंड और शीत लहर के प्रकोप से आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है ।बाजार गर्म कपड़ों से सजा हुआ है, लोग ठंड से बचने के लिए दिन में धूप का सहारा ले रहे हैं वही रात में अलाव जलाकर ठंड से बचने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।

अमरकंटक की तराई में बसा हुआ यह खूबसूरत जिला अपने शानदार मौसम के लिए प्रसिद्ध है पेंड्रा रोड मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक जिले में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया है वहीं अगले कुछ दिनों के अंदर दो से तीन डिग्री की और गिरावट देखने को मिल सकती है और ठंड का सितम जारी रहने की संभावना है।

कलेक्टर ने दिए स्कूल संचालन के समय परिवर्तन का आदेश
शीत लहर और तेज ठंड को देखते हुए गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आदेश जारी कर स्कूलों के समय में बदलाव किया है जिले में संचालित सभी निजी स्कूल और सरकारी स्कूलों में समय में बदलाव किया गया है एक पाली में लगने वाले स्कूलों का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक कर दिया गया है वहीं दूसरी तरफ दो पारियों में लगने वाले प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल में सुबह 7:30 से 11:30 बजे हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी क्लास को 12:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक संचालित किया जाएगा वही सप्ताह में एक दिन शनिवार को सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 तक कक्षाएं संचालन करने का आदेश जारी किया गया है बाकी अन्य शिक्षकों संचालित परीक्षाओं का समय पूर्ववर्ती रहेगा। इलाके में पढ़ रही तेज ठंड और शीत लहर के कारण स्कूली बच्चों को खुले में बाहर धूप में बैठकर कक्षाएं लगाई जा रही थी स्कूलों के समय में हुए परिवर्तन से बच्चों को ठंड से निजात मिलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here