रायपुर। छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एडीजी जीपी सिंह के 10 से अधिक ठिकानों पर सुबह-सुबह छापा मार कार्रवाई की है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में किसी आईपीएस अफसर के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की ये पहली कार्रवाई है। एंटी करप्शन ब्यूरो के एक अफसर ने कहा है की अभी कार्यवाही जारी है।
सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कई भ्रष्ट आईएएस/आईपीएस सरकार के राडार पर है। आने वाले समय में इन पर भी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।