Home छत्तीसगढ़ हार के बाद बढ़ता रार, खरगे से मुलाकात कर बतायेंगे हार की...

हार के बाद बढ़ता रार, खरगे से मुलाकात कर बतायेंगे हार की वजह

16
0

रायपुर
हार के बाद बढ़ता रार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय जायसवाल और बृहस्पति सिंह को नोटिस जारी हुआ तो टिकट काटे हुए करीब दर्जन भर पूर्व विधायक लामबंद हो गए और बकायदा उन्होने एक बैठक भी कर ली है, सभी ने तय किया है कि दिल्ली जाकर पार्टी अध्यक्ष खरगे से मुलाकात करेंगे और बतायेंगे कि उनकी टिकट क्यों काटी गई और छत्तीसगढ़ में पार्टी की हार क्यों हुई। बैठक की इस खबर से कांग्रेस में खलबली मची हुई है। बैठक को हालांकि गोपनीय बताया जा रहा था लेकिन जानकारी बाहर आ गई।

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के समय जिन विधायकों की टिकट काट दी थी, वे सभी विधायक एकजुट होकर पूर्व विधायक विनय जायसवाल की अगुवाई में एक बैठक रखे थे, जिसमें हार को लेकर तैयार रिपोर्ट पर चर्चा की गई। चर्चा है कि  पूर्व विधायक एक राय होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने दिल्ली जाएंगे। मुलाकात के दौरान विधानसभा चुनाव में हुई हार पर रिपोर्ट सौपेंगे. इस संबंध में हुई बैठक में विनय जायसवाल के अलावा बृहस्पति सिंह, शिशुपाल सोरी, पद्मा मनहर, मोतीलाल देवांगन, चंद्रदेव राय, ममता चंद्राकर, अनिता शर्मा, चुन्नीलाल साहू, भुवनेश्वर बघेल, लक्ष्मी ध्रुव, प्रमोद शर्मा और गुरुदयाल बंजारे के मौजूद रहने की खबर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here