Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों ने पीएलजीए की 23वीं वर्षगांठ मनाने का वीडियो किया जारी

नक्सलियों ने पीएलजीए की 23वीं वर्षगांठ मनाने का वीडियो किया जारी

10
0

बीजापुर.
नक्सलियों ने 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए की 23वीं वर्षगांठ मनाने का ऐलान किया था, इसी समारोह का एक वीडियो नक्सलियों ने जारी किया है, वीडियो में बड़ी संख्या में हथियारबन्द नक्सलियों के साथ ग्रामीण और संगठन में नई भर्ती हुए आदिवासी युवा भी पीएलजीए वर्षगांठ मनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान नक्सलियों ने फिलिस्तीन के समर्थन में भारत, अमेरिका और इजरायल के प्रधानमंत्री का पुतला दहन भी किया है।

जारी वीडियो में बड़ी संख्या में हथियारबंद नक्सलियों के साथ ग्रामीण नजर आ रहे हैं तो दूसरे वीडियो में नक्सली नेता मंच से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं। बीजापुर और सुकमा के सीमा इलाके में मनाया गया यह समारोह किस गांव में मनाया गया यह स्पष्ट नहीं है। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों द्वारा बीजापुर और सुकमा के सीमावर्ती इलाके में मनाये गये आयोजन का विडियो जारी किया है। इन विडियो/तस्वीरों में बड़ी संख्या में हथियारबन्द नक्सली ग्रामीणों के साथ समारोह पूर्वक वर्षगांठ मनाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके पहले नक्सलियों ने एक प्रेस नोट जारी कर इस बात की जानकारी साझा की थी कि, पिछले 11 महीना में उनके संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य कटकम सुदर्शन सहित कुल 54 नक्सली नेताओं की मौत हो गई थी जिसमें 16 महिला नक्सली भी शामिल थी और मारे गए इन्हीं नक्सलियों की याद में बीजापुर और सुकमा के सीमाई इलाके में एकत्र होकर ग्रामीणों के साथ वर्षगांठ समारोह मनाते हुए नजर आ रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here