रायपुर
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री आदिवासी नेता विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह आज हो रहा है। इसमें पीएम नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा भी शामिल हो सकतें है। समारोह दोपहर 3 बजे होगा।
भारतीय जनता पार्टी ने रविवार शाम को छत्तीसगढ़ में सीएम पद के नाम का ऐलान कर किया। कनकुरी सीट से विधायक विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे और उनका शपथ ग्रहण समारोह आज 13 दिसंबर 2023 को रायपुर के पुलिस ग्राउंड में कार्यक्रम चल रहा है जिसमें पीएम मोदी सहित बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता शिरकत कर सकते हैं। (CG Live Streaming)
नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर तैयारी शुरू
विजय शर्मा भाजपा में महामंत्री रहे और पहली बार चुनाव जीतकर निर्वाचित हुए हैं वहीं अरुण साव लोकसभा सदस्य के साथ-साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके साथ ही नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर भी तैयारी शुरू हो गई। साय के छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री होंगे। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को राज्य का पहला आदिवासी सीएम कहा जाता है, लेकिन उनकी जाति से जुड़ा मामला विवाद के चलते कोर्ट में लंबित है।