Home छत्तीसगढ़ एनटीपीसी लारा ने ‘योगा एट होम, योगा फॉर वेलनेस’ के प्रसंग में...

एनटीपीसी लारा ने ‘योगा एट होम, योगा फॉर वेलनेस’ के प्रसंग में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस

88
0

रायगढ़। एनटीपीसी लारा ने ‘योगा एट होम’ कर के अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस सफलतापूर्वक मनाया। आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशों को मध्यनज़र रखते हुए ‘योगा फॉर वेलनेस’ अथार्थ ‘स्वास्थ्य के लिए योग’ के प्रसंग में योगा दिवस का आयोजन किया गया।
एनटीपीसी लारा के कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने घर पे रह कर योगा किया एवं योगा को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि सभी आयु वर्ग के लोगों ने योगा के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिए।इस अवसर पर एनटीपीसी लारा के कार्यकारी निदेशक श्री आलोक गुप्ता ने कहा ” योग अपने आप को जीवंत करने का एक महत्वपूर्ण साधन है। वर्तमान समय में योग को अपने जीवन में शामिल करना अत्यंत आवश्यक है। कोरोना महामारी ने हमें ये पुनः याद दिलाया है कि हमारा स्वस्थ्य सर्वोपरि है और इसलिए हमें खुद को स्वस्थ रखने के लिए नियमित तौर पर योग का अभ्यास करना चाहिए”।
अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर एनटीपीसी लारा ने योगा से सम्बंधित ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की। योगा को बढ़ावा देने के लिए प्रश्नोतरी, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, एवं योगा आसनों पे प्रतियोगिताएं कराई गईं।
सभी प्रतियोगिताएं ऑनलाइन थी एवं कोरोना प्रोटोकॉल को मध्यनज़र रखते हुए कराई गईं थी।