Home छत्तीसगढ़ अपनी ही जमीन खाली नहीं करवा पा रहा सीएसआईडीसी …

अपनी ही जमीन खाली नहीं करवा पा रहा सीएसआईडीसी …

85
0

रायपुर। राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र भानपुरी में अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। यह मामला लगभग एक साल पुराना है।
जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र भानपुरी सीएसआईडीसी की भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर रोड में गेट लगा कर रास्ता बंद कर दिया है। और पूरा जगह को घेर जहां सड़क ख़त्म होती है, वहां गोडॉउन बना दिया है। जमीन पर कब्ज़ा जमाए बैठे अर्जुन सिंह गरचा को विभाग की तरफ से कई बार नोटिस भी भेजा गया था, लेकिन कब्जाधारी ने अब तक कब्जा नहीं हटाया है। विभाग ने अंतिम नोटिस 2 दिसंबर 2020 को भेजा था। नियम के अनुसार अंतिम नोटिस जारी होने के 2 दिन के अंदर कब्ज़ा हटाना आवश्यक है, लेकिन अब तक कब्ज़ा बरकारार है। इतना ही नहीं कब्ज़ाधरी ने इस स्थान पर मोबाइल टावर भी स्थापित करवा लिया है, और इसका किराया भी अर्जुन सिंह गरचा वसूल रहा है। शासकीय भूमि पर निजी कंपनी का मोबाइल टावर पूर्णतः अवैध है, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर उक्त भूमि पर टावर स्थापित किया गया है। नोटिस भेजने के 6 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक कोई जवाब नहीं आया है, और कब्ज़ा भी नहीं हटा है। अब ऐसे में सीएसआईडीसी किस प्रकार से इस अवैध कब्जे को हटवाता है, यह तो या विभाग ही बता सकता है।