मुख्यमंत्री ने कहा मां स्वस्थ तो बच्चा भी होगा स्वस्थ, इसी से बनेगा मजबूत छत्तीसगढ़
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों और महिलओं को गर्म पौष्टिक भोजन प्रदान करने से स्वस्थ भविष्य की सुखद खबर मिलती रहती है। इसकी झलक देखने को मिली जब कोरबा जिले के भूमिपूजन और लोकार्पण के वर्चुअल में काशीनगर की राधा श्रीवास ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बताया कि आंगनबाड़ी में पौष्टिक भोजन कर उनके हीमोग्लाबिन के स्तर में सुधार हुआ और उन्होंने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राधा को बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा कि मां स्वस्थ रहेगी तो बच्चा भी स्वस्थ रहेगा। बच्चा स्वस्थ रहेगा तो छत्तीसगढ़ भी मजबूत बनेगा।
श्रीमती राधा ने मुख्यमंत्री जी से बात करते हुए बताया कि उन्होंने गर्भवती होने पर तीसरे महीने में आंगनबाड़ी की दीदी के कहने पर टीकाकरण के लिए पंजीयन करवाया। पहले वह कभी कभार आंगनबाड़ी केन्द्र जाती थी। केन्द्र में टीकाकरण के दौरान जब उनकी पूरी जांच की गई तब उनका हीमोग्लोबिन बहुत कम मात्र 8 ग्राम पाया गया। आंगनबाड़ी में उन्हें खाने-पीने पर ध्यान देने के लिये कहा गया साथ ही बताया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में गर्भवती महिलाओं को रोज गरम भोजन दिया जाता है, इसमें दाल, चांवल, रोटी, सब्जी, अचार, पापड़, अंडा सहित रेडी टू ईट चिक्की व अन्य पौष्टिक आहार शामिल होता है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने गृह भेंट कर मेरे परिवार वालों को मेरे खान-पान पर पूरा ध्यान देने सहित पौष्टिक आहार के संबंध में समझाया और घर में मुझे पर्याप्त आराम देने की सलाह दी। मैं प्रतिदिन भोजन के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र जाने लगी। इससे गर्भावस्था के 9वें महीने में मेरा हीमोग्लोबिन बढ़कर 10 ग्राम हो गया। मेरी डिलीवरी नॉर्मल हुई और जब मेरी डिलीवरी हुई तब मंं पूरी तरह स्वस्थ थी। मेरा बच्चा भी 3 किलो का हुआ और पूरी तरह स्वस्थ है। अब मैं आस-पास के लोगों को भी आंगनबाड़ी जाने के लिए प्रेरित कर रही हूं।