Home छत्तीसगढ़ जादू टोना कि शंका पर अधेड़ की युवक ने कर दी हत्या

जादू टोना कि शंका पर अधेड़ की युवक ने कर दी हत्या

123
0

शंकरगढ़ । जादू-टोना के शक में एक युवक ने अपने गांव के ही एक अधेड़ की टांगी से ताबड़तोड़ वार कर नृशंस हत्या कर दी। इसके बाद भागते हुए बोला कि अभी एक और की बलि दूंगा। इस मामले में मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल आरोपी अपने पिता की मौत का जिम्मेदार मृतक को मानता था। उसे लगता था कि जादू-टोना से उसने उसके पिता को बीमार कर दिया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरतपुर, भूरसाटोली निवासी समल साय नगेशिया 36 वर्ष ने थाने में बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव के ही भंडारटोली निवासी पूना राम नगेशिया पिता मनु 28 वर्ष ने जादू-टोना के शक में उसके पिता शिवप्रसाद की टांगी मारकर हत्या कर दी है। उसने बताया कि वह दोपहर करीब 12.30 बजे ग्राम पडिकला निवासी मनु कंवर से मिलने गया था। इसी बीच उसका पुत्र संदीप वहां पहुंचा और बताया कि दादा की पुना राम नगेशिया ने टांगी मारकर कर दी है। जब वह वहां पहुंचा तो देखा कि भंडारटोली में मोतीलाल के घर के सामने पिता की लाश की साथ उसकी मां बैठी है। उसने मां से पूछा तो पूरी वारदात के बारे में जानकारी दी।
00 जादू-टोना करते हो कहकर मार डाला
समल साय नगेशिया ने पुलिस को बताया कि उसके पिता भंडारटोली में मेहमानी कर घर लौट रहे थे, जबकि मां खोजने निकली थी। इसी बीच गांव वालों ने बताया कि वह मोतीलाल के घर के पास सोया हुआ है। जब वह मोतीलाल के घर के पास से उठाकर उन्हें लाने लगी तो आरोपी पूना राम वहां पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा। उसने मेरे पिता से कहा कि उसके जादू-टोना करने से उसके पिता बीमार पड़ गए थे तथा बाद में मृत्यु हो गई। इसके बाद वह वहीं किसी के घर से टांगी निकाल लाया और सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वहां से यह कहते हुए जंगल की ओर फरार हो गया कि अभी एक और की बलि दूंगा। पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल युवक की रिपोर्ट पर शंकरगढ़ टीआई उमेश बघेल ने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी। फिर वे दल-बल के साथ गांव पहुंचे और आरोपी पूना राम नगेशिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में शंकरगढ़ टीआई उमेश बघेल, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक संतोष चौहान, रुपेश गुप्ता, प्रवीण चौहान, रामनरेश यादव, कमलदेव कुजूर, इरिमियस कुजूर व चालक आरक्षक प्रकाश कुजूर शामिल रहे।