रायपुर
राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद सबसे ज्यादा चर्चा कौन होगा राज्य का नया मुख्यमंत्री इसी पर हो रहा है। मुख्यमंत्री के साथ मंत्रिमंडल में कौन-कौन हो सकते हैं शामिल इसके लिए भी सब अपने अनुमान से नाम गिना रहे हैं। इसी क्रम में विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष के लिए भी नाम गिनाये जा रहे हैं। वहीं विधानसभा में सदन के संचालन का जिम्मा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को निभाना होता है,इन दो पदों के लिए भी कई नाम सामने आ रहे हैं।
प्रमुखता से दो नाम वरिष्ठता व अनुभव के आधार पर जो कि पहले भी सदन का संचालन कर चुके हैं अध्यक्ष के रूप में धरमलाल कौशिक और उपाध्यक्ष के रूप धरमजीत सिंह का सामने आ रहा है,हालांकि पार्टीगत निर्णय के बाद ही नामों पर मुहर लगेगी लेकिन ज्यादा संभावना यही दिख रही है कि दो धरम कर सकते हैं विधानसभा का संचालन।