कोरिया से सुरजीत सिंह रैना की रिपोर्ट
विधायक कमरों के कार्यालय का किया घेराव
कोरिया । राज्य सरकार के ढाई वर्ष पूरे होने पर चुनाव पूर्व किए वादो को पूरा नहीं होने परभाजयुमो कोरिया जिला अध्यक्ष अंचल राजवाड़े के नेतृत्व में ज़िले के तीनों विधान सभाओं में शराबबंदी को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान भाजयुमो के पदाधिकारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बने आज ढाई वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, इन ढाई वर्षों में कांग्रेस की सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता के साथ की गयी वादा खिलाफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं। आज छत्तीसगढ़ का प्रत्येक वर्ग युवा, महिलाएं, किसान, बुजुर्ग सभी अपने आपको छला हुआ और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की जनता विशेषकर महिलाओं से वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार आते ही छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी होगी। शराबबंदी का यही वादा याद दिलाते हुए गंगाजल की कसम की लाज रखने की मांग हम आपसे करते हैं और कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष पूर्ण होने पर शराबबंदी की घोषणा तत्काल करने की मांग करते हैं। अपने जन घोषणा पत्र में घर घर रोजगार हर घर रोजगार की बात की थी और छत्तीसगढ़ के युवाओं को राजीव मित्र योजना के अंतर्गत 10 लाख बेरोजगार युवाओं को न्यनतम प्रति माह 2500 रुपये प्रदान करने का वादा किया था। आपके वादे के हिसाब से आज ढाई वर्ष (30 माह) पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार प्रति युवा 75000 रुपये की कर्जदार हो चुकी हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा मांग करता हैं कि प्रदेश सरकार वादा निभाये और ढाई वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तत्काल प्रत्येक बेरोजगार युवा के खाते में एकमुश्त 75000 रुपये की बकाया राशि का भुगतान कर आने वाले ढाई वर्षों तक प्रति माह 2500 रुपये भुगतान की व्यवस्था सुनिचित करें। भारतीय जनता युवा मोर्चा के इस धरना प्रदर्शन में जिला मुख्यालय में कोरिया जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े व कार्यकर्ता उपस्थित रहे वही मनेंद्रगढ़ में मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा , महामंत्री संजय गुप्ता , रामचरित , आकाश दुआ , राहुल सिंह सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे ।