महासमुंद। जिले में अनलॉक होते ही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने सहायक उप निरीक्षक व प्रधान आरक्षक का स्थानांतरण कर दिया है । इसमें 7 सहायक उप निरीक्षक व 37 प्रधान आरक्षक शामिल है । महिला प्रधान आरक्षकों का भी जारी सूची में नाम है । मंगलवार दोपहर पुलिस अधीक्षक ने स्थानांतरण की सूची जारी की है । जारी सूची में सहायक उप निरीक्षक सुनीत कुमार भोई को थाना पटेवा, राजेन्द्र भोई सांकरा, मुरलीधर भोई सिटी कोतवाली महासमुंद, अखिल साहू थाना तुमगांव, लक्ष्मीनारायण साहू थाना तेंदूकोना, बसंत पाणीग्रही थाना पिथौरा वं विजय मिश्रा को थाना बसना स्थानांतरण किया गया है । इसी प्रकार प्रधान आरक्षक चैतराम ध्रुव को थाना बसना, दिलीप चौहान बसना, बोधन दीवान सिंघोड़ा, कुबेर जायसवाल थाना बसना, भीखम साहू थाना सिंघोड़ा, प्रदीप बरिहा थाना पटेवा, ललित पटेल थाना सरायपाली, सोनचंद डहरिया थाना सरायपाली, महादेव कुमार थाना सांकरा, हरिप सोना थाना खल्लारी, लक्ष्मण साहू थाना पिथौरा, बलराम साहू थाना पटेवा, पुकराम बारले थाना तुमगांव, महेन्द्र साहू थाना सिंघोड़ा, ललित चंद्राकर थाना तेंदूकोना, अश्वनी मारकंडे चौकी बुंदेली, प्रकाश नंद पुलिस लाईन, अनिल साहू थाना पिथौरा, जयंत बारिक थाना तुमगांव, शुकलाल भोई सिटी कोतवाली, अशोक बाघ सिटी कोतवाली, कमल मिश्रा थाना तेंदूकोना, कौशिक चेलक थाना सरायपाली, रूपचंद वर्मा थाना सरायपाली, जनकराम उरांव कंट्रोल रूम, संतोष यादव थाना बसना, दर्शन सिदार यातायात, मोतीराम नेताम थाना कोमाखान, विशु निषाद चौकी बलौदा, बदे्ध्श्वर पुरी गोस्वामी यातायात शाखा, भोजराज प्रधान थाना सांकरा, अजय कुमार भोई ट्रेजरी गार्ड सरायपाली, राजेश्वर घोघरे पुलिस लाईन व शेष नारायण पाण्डेय को पुलिस लाईन भेजा गया है । इसी महिला प्रधान आरक्षक सुचित्रा विदानी महिला परामर्श केंद्र, हिमाद्री देवता थाना पिथौरा, जंसिता एक्का को सिटी कोतवाली भेजा गया है ।