Home छत्तीसगढ़ गुरुकुल की छात्राओं ने वार्षिकोत्सव में बनाई मेहंदी, भूमि रही प्रथम

गुरुकुल की छात्राओं ने वार्षिकोत्सव में बनाई मेहंदी, भूमि रही प्रथम

12
0

रायपुर

गुरुकुल महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव के अवसर पर सोमवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में दुल्हन मेहंदी बनाने के साथ ही अलग-अलग आकृति जैसे श्री गणेश, ढोल, शहनाई दुल्हन, मोर आदि को भी अपनी हाथों में उकेरा।

इसके अलावा मारवाड़ी, गुजराती स्टाइल में मेहंदी लगाई गई। निर्णायक मंडल की सदस्य डॉ. अदिति जोशी और प्रीति साहू ने निर्णय लेते हुए भूमि बैस, बी.एस.सी., द्वितीय वर्ष (गणित) की छात्रा को प्रथम स्थान दिया, जबकि दिव्या देवांगन, बी.एस.सी., द्वितीय वर्ष (जीव विज्ञान) द्वितीय तथा माधुरी साहू, बी.कॉम., प्रथम वर्ष (प्लेन) तृतीय रही। इस अवसर पर डॉ. सिमरन आर. वर्मा, अवंतिका सोनी, स्नेहा ठाकुर और तृप्ति त्रिपाठी के साथ ही छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी। मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here