Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में रायपुर शहर की चारों विधानसभा सीटों पर 5 राउंड की...

छत्तीसगढ़ में रायपुर शहर की चारों विधानसभा सीटों पर 5 राउंड की गिनती के अब तक 400 वोट का आकड़ा‌ भी नहीं कर पाई पार

11
0

रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में चौंकाने वाले नतीजे के रुझानों के साथ ही आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है। साल 2023 के विधानसभा के चुनाव में दम काम के साथ छत्तीसगढ़ के मैदान में उतरने वाली आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजधानी में 500 का आंकड़ा भी दोपहर 12 बजे तक पांच राउंड की गिनती के बाद भी पर नहीं कर पाए हैं। रायपुर शहर की सभी चार सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है लेकिन आम आदमी पार्टी यहां पर 500 वोटो का आंकड़ा भी पार करने में सफल नहीं हो पाई है। आम आदमी पार्टी से आगे बहुजन समाजवादी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी वोटो की गिनती में आगे निकल गए हैं। वहीं इन चारों सीटों पर कांग्रेस दूसरे नंबर पर बनी हुई है।

छत्तीसगढ़ में रायपुर शहर की चारों विधानसभा सीटों पर 5 राउंड की गिनती के रुझान सामने आ चुके हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी बड़ी बढ़त बनाकर चल रही है वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी चल रही है। रायपुर शहर की इन चार सीट पर आम आदमी पार्टी पर जनता ने भरोसा नहीं जताया‌ है। रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट की बात करें तो आम आदमी पार्टी के तरुण बैध्य 282 वोट अब तक मिले हैं। वहीं तीसरे नंबर पर बहुजन‌ समाजवादी पार्टी के भूपेद्र को  625 वोट मिले है। रायपुर पक्षिम विधानसभा सीट में आम आदमी पार्टी के नंदन कुमार सिंह को 256 वोट मिले हैं। इस सीट‌ पर बहुजन समाजवादी पार्टी तीसरे नंबर पर हैं। बहुजन समाजवादी पार्टी के बुद्ध घोस बोधी को  511वोट‌ मिले हैं। दक्षिण विधानसभा सीट में आप के विजय‌ झा को 107 वोट मिले हैं। वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी की मोनिका बहन को 181 वोट मिले हैं। यहां भी समाजवादी पार्टी तीसरे नंबर पर है। रायपुर उत्तर विधानसभा सीट में आप के विजय गुरू बक्षाणी को 151 वोट मिले हैं। यहां तीसरे नंबर पर निर्दलीय‌ प्रत्याशी अजीत कुकरेजा को 5807 वोट मिले हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here