विधायक, एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर ने लगाए पौधे
सरायपाली। छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण और सघन वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर महासमुंद जिले के सरायपाली जनपद क्षेत्र के सुदूर वनांचल क्षेत्र में स्थित ग्राम मल्दामाल के हाई स्कूल परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाना था किंतु राजकीय शोक घोषित होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था जिसे 10 जून को आयोजित किया गया. इस दौरान आंवला, अमरूद ,काजू , इमली, मुनगा और गुलमोहर जैसी प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया. हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर सघन वृक्षारोपण करने और हरा भरा वातावरण निर्मित करने के लिए कार्य योजना तैयार कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है, इसी क्रम में ग्राम मल्दामाल के हाई स्कूल परिसर में जनपद पंचायत सरायपाली के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक किस्मत लाल नंद, जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी भास्कर, सरायपाली अनुविभागीय अधिकारी बीएस मरकाम, जनपद पंचायत सीईओ एवं डिप्टी कलेक्टर डॉ स्निग्धा तिवारी, पंचायत के सरपंच, सचिव, सहित ग्रामीण जनों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता की।