भाजपाइयों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की
सरायपाली। महासमुंद जिले के सरायपाली में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सरायपाली के कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद से संबंधित एक कथित आडियो के सोशल मीडिया में वायरल के बाद विधायक के विरुद्ध कार्यवाही हेतु एसडीएम और एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा है। हम आपको बता दें कि हाल ही में विधायक किस्मत लाल नंद और एक कथित पत्रकार के बीच कथित रूप से एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसके बाद भाजपा की ओर से ज्ञापन देकर ऑडियो की सत्यता की जांच कर कार्यवाही करने हेतु अनुरोध किया गया है , भाजपा नेताओं ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में उल्लेख किया है कि सोशल मीडिया पर एक पत्रकार और r.s.s. को कांग्रेस विधायक द्वारा कथित रूप से अश्लील गाली गलौज दिए जाने का उल्लेख वायरल ऑडियो में किया गया है जिससे भाजपा नेताओं को आपत्ति है और उन्होंने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है, हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में विधायक किस्मत लाल नंद व शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामनारायण आदित्य के नेतृत्व में सरायपाली शहर स्थित गोलवलकर विद्यालय परिसर के गुरुजी ध्यान केंद्र को हटाने के लिए भाजपा का कार्यालय होने का झूठा प्रचार कर जन भावना भड़काने और धारा 144 का उल्लंघन करने का भी भाजपा द्वारा आरोप लगाया गया है ज्ञापन देने के बाद भाजपा नेताओं ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहां की सत्ता पार्टी के विधायक का इस तरह का ऑडियो कथित रूप से सोशल मीडिया में वायरल होना दुर्भाग्यपूर्ण है और अंचल की जनता का अपमान है, भाजपा नेताओं ने कहा कि वायरल हुए ऑडियो की जांच कर उचित कार्यवाही नहीं होने पर भारतीय जनता पार्टी आगे की रणनीति पर विचार करेगी और जो भी कदम उचित होगा वह उठाएगी।