Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, वन मंत्री ने किया सागौन बाड़ी का निरीक्षण…

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, वन मंत्री ने किया सागौन बाड़ी का निरीक्षण…

48
0

रायपुर। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का ज्यादा से ज्यादा किसानों तक लाभ पहुंचाने के संबंध में वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने भाटापारा विधानसभा के ग्राम केसदा पहुंचकर सागौन पेड़ के बाड़ी का निरीक्षण किया। मंत्री अकबर ने बताया कि राजीव गांधी किसान योजना पेड़ों से किसानों को आमदानी दिलाएगी। किसानों का निजी भूमि में वृक्षों को रोकने और उन्हें बड़ा करने में दिन प्रतिदिन रुचि घटते जा रही थी, जिसके चलते पर्यावरण के सुधार और किसानों में समृद्धि लाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया कि जिन किसानों ने विगत वर्ष धान के फसल का पंजीयन किया है यदि वे वृक्ष लगाते हैं तो उन्हें प्रतिवर्ष दस हजार रूपये प्रति एकड़ राजीव गांधी किसान योजना के तहत तीन वर्ष तक भूपेश बघेल सरकार द्वारा दी जाएगी।
इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए शासन द्वारा निशुल्क में पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। विभागीय अधिकारियों का मार्गदर्शन भी किसानों को मिलेगा। उन्होंने आगे कहा बहुत से ऐसे पौधे होते हैं जो 3 वर्ष में ही अच्छे फलदार वृक्ष में बदल जाते हैं ,जिससे किसानों के समृद्धि का द्वार खुलेगा।
उन्होंने आगे बताया की छत्तीसगढ़ राज्य में 22 प्रजातियों के वृक्षों के परिवहन के परमिट की अनिवार्यता भी समाप्त कर दी गई है। निजी भूमि में लगाए गए वृक्षों के विकसित होने पर उसकी कटाई के लिए नियमों में शिथिलता की गई है।
छाया विधायक सुनील महेश्वरी ने कहा कि इससे गांव में हरियाली आएगी ,ऑक्सीजन का स्तर सुधरेगा ,नई पीढ़ी का आकर्षण कृषि की तरफ बढ़ेगा ।मंत्री मोहम्मद अकबर से हमें आज प्रेरणा मिली है,जिसे हम किसान एवं जनता तक पहुंचाएंगे। इस इस बात का ध्यान रखेंगे कि योजना के लाभ उठाने में उन्हें किसी भी प्रकार का तकलीफ ना हो।
वहां उपस्थित बाड़ी के मालिक एवं विकसित किसान प्रेमराज जैन ने बताया कि सागौन का पेड़ 12 वर्षों में विकसित हो जाएगा साथ ही साथ पेड़ों के बीच में इंटर क्राफ्ट फसल लिया जा सकता है। उन्होंने मंत्री अकबर को वृक्षारोपण के संबंध में कुछ नियमों को और शिथिल करने का सुझाव दिया। छत्तीसगढ़ शासन के प्रति वृक्षारोपण प्रोत्साहन के लिए लाए गए इस योजना का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सीनियर सीए आर एन टावरी ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के के नायक, छगन वर्मा ,राजा तिवारी ,एसडीओपी के पी दिवेदी, निरीक्षक नरेश चौहान सहित अनेक लोग उपस्थित थे।