Home हेल्थ संक्रमण की स्थिति जानने इसी महीने होगा चौथा सीरो सर्वे

संक्रमण की स्थिति जानने इसी महीने होगा चौथा सीरो सर्वे

633
0

राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर कर सकती हैं सर्वे
नई दिल्ली।
संक्रमण का प्रसार जानने के लिए इसी महीने सीरो सर्वे किया जाएगा। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने चौथे सीरो सर्वे की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसमें बहुत अधिक वक्त नहीं लगेगा।
ये कहना है नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल का। शुक्रवार को डॉ. वीके पॉल ने कहा कि देश में संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में सीरो सर्वे की अहमियत बढ़ गई है। राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर सीरो सर्वे कर सकती हैं।
दरअसल, देश में अभी तक तीन बार राष्ट्रीय स्तर पर सीरो सर्वे किए जा चुके हैं। आखिरी सर्वे दिसंबर 2020 से जनवरी 2021 के बीच किया गया था। डॉ. वीके पॉल का कहना है कि सीरो सर्वे के जरिये बहुत बेहतर तरीके से संक्रमण के प्रसार को समझा जा सकता है।
इसके आधार पर ही भविष्य की नीतियां तैयार करने में मदद मिलती है। पहले की तरह फिर से गलतियों को नहीं दोहराते हुए लोगों को सचेत रहना होगा। आईसीएमआर सहित सभी राज्य सरकारें सीरो सर्वे जल्द से जल्द पूरा कर आगे की तैयारियां शुरू करेंगी।
एक सप्ताह में कोवाक्सिन के अंतिम परीक्षण परिणाम आएंगें सामने
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल का कहना है कि भारत की पहली स्वदेशी कोवाक्सिन के अंतिम परीक्षण परिणाम जल्द ही सामने आ सकते हैं। उन्होंने कहा है कि अगले सात से आठ दिन में यह परिणाम हमारे सामने होंगे। अभी तक कोवाक्सिन के काफी सकारात्मक परिणाम हम देख चुके हैं।
दरअसल तीन जनवरी को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मिलने के बाद अब तक कोवाक्सिन की करीब 2.92 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। जबकि इस वैक्सीन पर किए तीसरे चरण के परीक्षण परिणाम सामने नहीं आए हैं। इसी के चलते अब तक कोवाक्सिन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से भी सूची में शामिल नहीं किया गया है।