Home छत्तीसगढ़ जेएसपीएल फाउंडेशन बनाएगा सीएमओ तिराहे से उर्दना चौक तक कंक्रीट की सड़क

जेएसपीएल फाउंडेशन बनाएगा सीएमओ तिराहे से उर्दना चौक तक कंक्रीट की सड़क

59
0

रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
0 विधायक, महापौर, कलेक्टर और जेएसपीएल के सीओओ छग की उपस्थिति में हुआ भूमिपूजन
0 ढाई करोड़ रूपये से अधिक की लागत से बनेगी एक किलोमीटर लंबी सड़क
0 रायगढ़ को जेएसपीएल की एक और बड़ी सौगात
रायगढ़।
सीएमओ तिराहे से उर्दना चौक के बीच की सड़क के दिन अब बहुरेंगे। इस बदहाल रास्ते को बनाने का जिम्मा जिंदल स्टील एंड पाॅवर लिमिटेड की सीएसआर इकाई जेएसपीएल फाउंडेशन ने उठाया है। ढाई करोड़ रूपये से अधिक की लागत से लगभग 1 किलोमीटर की इस सड़क पर 7 मीटर चौड़ा कंक्रीट का निर्माण किया जाएगा। गुरूवार को इस काम का भूमिपूजन विधायक प्रकाश नायक, महापौर जानकी काटजू, कलेक्टर भीम सिंह एवं जेएसपीएल के सीओओ छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी की उपस्थिति में किया गया। सभी अतिथियों ने प्रस्तावित सड़क निर्माण के साथ ही जेएसपीएल फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए जेएसपीएल एवं कंपनी के चेयरमैन नवीन जिंदल का आभार जताया।
जिंदल स्टील एंड पाॅवर लिमिटेड ने रायगढ़ को एक और बड़ी सौगात दी है। सीएमओ तिराहे से उर्दना चौक के बीच की सड़क राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गई थी। सड़क की खराब हालत के कारण यहां हमेशा हादसों का खतरा बना रहता था। खासकर बारिश के मौसम में यहां से गुजरना बेहद मुश्किल था। जिला प्रशासन ने इस सड़क के निर्माण का जिम्मा जिंदल स्टील एंड पाॅवर लिमिटेड को दिया। कंपनी की सीएसआर इकाई जेएसपीएल फाउंडेशन ने सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी लेेते ही तत्परता से काम शुरू कर दिया हैै। इस रास्ते से गुजरने वाले भारी वाहनों की संख्या को देेखते हुए यहां कंक्रीट से बनी मजबूत सड़क बनाई जाएगी। 7 मीटर चौड़ी और 1 किलोमीटर लंबी इस सड़क की अनुमानित लागत लगभग ढाई करोड़ रूपये से अधिक है। सड़क का काम अगस्त 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। गुरूवार को सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने अपने उद्बोधन में सबसे पहले जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल का आभार जताते हुए कहा कि श्री जिंदल ने रायगढ़ के विकास से जुड़े किसी भी काम में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी। श्री नायक ने कहा कि यह सड़क कई मामलों में बेहद महत्वपूर्ण है। इसके बनने से शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और भारी वाहन शहर के बाहर से ही निकल सकेंगे। इससे प्रदूषण में भी कमी आएगी। इस वजह से उन्होंने जेएसपीएल प्रबंधन से सड़क निर्माण के लिए चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि जेएसपीएल द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से किया जा रहा है। कोरोना महामारी के कठिन समय में कंपनी ने रायगढ़ जिले के साथ ही पूरे प्रदेश और देश में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई है, इसकी जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है।
महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने कहा कि नगर निगम को जेएसपीएल द्वारा रायगढ़ के विकास के लिए निरंतर पूरा सहयोग मिलता है। कंपनी ने शहर में अनगिनत काम किए हैं, जिसका सीधा फायदा यहां की जनता को मिल रहा है। बारिश से पहले शहर की सफाई में भी जेएसपीएल की मदद मिल रही है, जिससे उम्मीद है कि इस वर्ष जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। कोरोना महामारी के दौरान जेएसपीएल से मिली मदद की भी उन्होंने सराहना की।
कलेक्टर भीम सिंह ने सड़क के भूमिपूजन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस सड़क के सुधरने का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। सड़क की खराब हालत के कारण यहां धूल भी काफी उड़ रही थी, जो पर्यावरण की दृष्टि से भी उचित नहीं थी। इस निर्माण के पूरा होने से लोगेां को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि शहर के साथ पूरे जिले में बेहतर सड़कों के निर्माण का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री ने कई सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए भी प्रशासन का पूरा जोर है। अभी कलेक्टोरेट के सामने एक डिस्प्ले भी लगाया जा रहा है, जिससे प्रदूषण के स्तर की जानकारी मिलती रहेगी। उन्होंने जेएसपीएल का आभार जताते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों में जेएसपीएल फाउंडेशन निरंतर अपनी सहभागिता निभा रहा है। कोरोना महामारी के दौरान कंपनी ने अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया। इसके लिए उन्होंने कंपनी के चेयरमैन नवीन जिंदल और पूरी टीम का आभार जताया।
जेएसपीएल के सीओओ छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि जेएसपीएल की सोच हमेशा सर्वांगीण विकास की रही हैै। अपनी सीएसआर इकाई जेएसपीएल फाउंडेशन के माध्यम से कंपनी क्षेत्र के उत्तरोत्तर विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से अपना योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि जब जिला प्रशासन के माध्यम से इस सड़क के निर्माण का प्रस्ताव कंपनी के पास आया, तो उन्होंने इस संबंध में चेयरमैैन नवीन जिंदल से चर्चा की। श्री जिंदल ने तत्काल इस प्रस्ताव पर स्वीकृति देते हुए निर्देश दिया कि जितनी जल्दी हो सके, निर्माण शुरू किया जाए और सड़क ऐसी बने कि गुजरने वालों को गर्व हो। प्रशासन ने बिटूमिन की सड़क का प्रस्ताव दिया था और श्री जिंदल ने इसे कई गुना अधिक लागत और मजबूती वाली आरसीसी सड़क बनाने का निर्णय लिया, ताकि सड़क लंबे समय तक टिके। श्री सरावगी ने विश्वास जताया कि तीन महीनों के अंदर सड़क का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने जेेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा पूरे क्षेत्र में, विशेषकर आसपास के गांवों में किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश में जरूरतमंदों तक आॅक्सीजन पहुंचाने के साथ ही फाउंडेशन की टीम अपने संचालन क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री सहित दूसरे जरूरी संसाधन पहुंचाने में जुटी हुई है। आभार प्रदर्शन जेएसपीएल के वाइस प्रेसिडेंट संजीव चौहान ने किया। इस दौरान नगर निगम के पूर्व सभापति सलीम नियारिया, कांग्रेस नेता राजेश भारद्वाज, भगवानपुर पार्षद नारायण पटेल, उर्दना पार्षद अशोक भगत, जेएसपीएल के ईवीपी- ईपीएस सुबोध कुमार सिंह, एवीपी-सिविल अजय अग्रवाल, जीएम-एडमिन कर्नल रोहिणी कुमार पाठक (रि.), जीएम- हाॅर्टीकल्चर संजीव गर्ग सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं गणामान्य नागरिक उपस्थित रहे।