Home छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट कर्मचारियों को मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन

प्लेसमेंट कर्मचारियों को मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन

39
0

रायगढ़ से सुशिल पांडेय की रिपोर्ट
एमआईसी की बैठक में 16 एजेंडा पर हुई चर्चा
रायगढ़।
नगर निगम में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को अब बढ़ा हुआ कलेक्टर दर के अनुसार वेतन मिलेगा। एमआईसी की बैठक में इसकी स्वीकृति दी गई।
बुधवार की दोपहर मेयर श्रीमती जानकी काटजू की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल ( एमआईसी) की बैठक हुई ल। बैठक में 16 एजेंडा पर चर्चा हुई। एजेंडा क्रमांक 1 प्लेसमेंट कर्मचारी निविदा से लेकर एजेंडा क्रमांक 8 तक विभिन्न जोन सफाई निविदा को परिषद में रखने की स्वीकृति दी गई। इसी तरह एजेंडा क्रमांक 9 जलकर एवं दुकान किराया में सर चार्ज किराया माफ करने के लिए शासन को पत्र लिखने की सहमति बनी। एजेंडा क्रमांक 10 में जिला न्यायालय के अंतर्गत पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं के 31 जून तक मानदेय को स्वीकृति दिन गई। इसी तरह एजेंडा क्रमांक 11 में बायो लीगेसी वेस्ट कार्य हेतु निविदा पर चर्चा की गई, जिसे परिषद में रखने की अनुशंसा की गई। एजेंडा क्रमांक 12 में जिला कलेक्टर के आदेशानुसार कुशल, अर्ध कुशल, अकुशल, उच्च कुशल दैनिक वेतन भोगी प्लेसमेंट कर्मचारियों के मानदेय को चर्चा उपरांत स्वीकृति दी गई। एजेंडा क्रमांक 13 में सहायक अभियंता बीआर साहू को कार्यपालन अभियंता के पद पर पदोन्नति करने हेतु शासन को पुष्टि के लिए पत्र भेजने की स्वीकृति दी गई। इसी तरह स्टेशन रोड स्थित न्यू कंपलेक्स के दुकानों के लिए निकाले गए ऑफर दर पर आए आवेदनों को स्वीकृति दी गई। इसके बाद डायग्नोस्टिक सेंटर स्थापित करने संबंधित एजेंडा पर निविदा को निरस्त करते हुए कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता पर बैठक रखने और डायग्नोस्टिक सेंटर के लिए स्थान निर्धारण करने की सहमति बनी। बैठक में एमआईसी सदस्यों द्वारा किए गए एजेंडे से संबंधित सवालों के जवाब कमिश्नर आशुतोष पाण्डेय ने दिए। बैठक में एमआईसी सदस्य शेख सलीम नियारिया, प्रभात साहू, विकास ठेठवार, शौकी लाल बघेल, श्री राकेश तालुकदार, लक्ष्मी साहू, श्रीमती लक्ष्मी मिरी, श्री रत्थू जायसवाल, संजय देवांगन, कार्यपालन अभियंता नित्यानंद उपाध्याय, डिप्टी कमिश्नर सुतीक्षण यादव सहित निगम के विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारी थे।