Home छत्तीसगढ़ बीजापुर : विधायक के फॉलो वाहन पर फायरिंग और इंजीनियर के अपहरण...

बीजापुर : विधायक के फॉलो वाहन पर फायरिंग और इंजीनियर के अपहरण में शामिल पांच नक्सलियों ने किया सरेंडर

10
0

बीजापुर.

बीजापुर में वर्ष 2021 में पीएमजीएसवाय के एक इंजीनियर और वर्ष 2023 में बीजापुर विधायक के फॉलो वाहन में फायरिंग सहित 32 बड़ी वारदातों में शामिल रहे पांच  नक्सलियों ने नक्सली संगठन में उपेक्षा व भेदभावपूर्ण व्यवहार से त्रस्त होकर पुलिस के आलाअफसरों के समक्ष आत्मसमर्पण किया हैं।

बीजापुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को गंगालूर व भैरमगढ़ एरिया कमेटी के तहत मिलिशिया कमांडर,डिप्टी कमांडर, मिलिशिया सदस्य और जीआरडी सदस्य ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास व समर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया। सरेंडर करने वाले में पदेड़ा आरपीसी मिलिशिया सदस्य गुड्डू ताती पिता सोमलु ताती उम्र 23 निवासी काकेकोरमा, पायकू हेमला पिता आयतु हेमला उम्र 25 निवासी पालनार, मिलिशिया ए सेक्शन डिप्टी कमाण्डर सन्नू ताती पिता बुधराम ताती उम्र 23 निवासी बोड़लापुसनार, जीआरडी सदस्य संतु पोटाम पिता स्व. कोवा पोटाम निवासी बोड़लापुसनार व मिरतुर एलओएस अंतर्गत चेरली मिलिशिया कमांडर सोनारू कारम उर्फ रवि पिता बोडडा कारम उम्र 32 निवासी चेरली शामिल हैं। आत्मसमर्पित नक्सलियों को उत्साहवर्धन हेतु पुनर्वास नीति के तहत 25 -25 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।