Home छत्तीसगढ़ सुकमा मुठभेड़ : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, तीन नक्सली...

सुकमा मुठभेड़ : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, तीन नक्सली घायल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

16
0

सुकमा/बिलासपुर.

छत्तीसगढ़ के सुकमा के गोगुंदा इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में गोलीबारी के दौरान तीन नक्सलियों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि डीआरजी, दंतेवाड़ा डीआरजी, सीआरपीएफ द्वितीय बटालियन और सीआरपीएफ 111 बटालियन के संयुक्त अभियान के तहत ये कार्रवाई की है।

बीजापुर में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर निकली डीआरजी व बस्तर फाइटर के जवानों की टीम ने पोटेनार के जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन नक्सलियों के जख्मी होने का दावा किया है। वहीं मुठभेड़ के दौरान डीआरजी का एक जवान आईईडी की जद में आने से घायल हो गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए बीजापुर लाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों की जांगला थाना क्षेत्र के पोटेनार के जंगलों में मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी व बस्तर फाइटर के जवानों की टीम नक्सली विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान दोपहर में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने तीन नक्सलियों के जख्मी होने का दावा किया हैं। वहीं मुठभेड़ के दौरान डीआरजी का एक जवान नक्सलियों के लगाये प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर घायल हो गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया जा रहा है। घायल जवान का नाम सुरेश मिच्चा बताया जा रहा है।