Home छत्तीसगढ़ सेवा भारती की ऐसी निःस्वार्थ सेवा…कि तन-मन-धन लगाकर की लॉकडाउन में जरूरमन्दों...

सेवा भारती की ऐसी निःस्वार्थ सेवा…कि तन-मन-धन लगाकर की लॉकडाउन में जरूरमन्दों की मदद…भोजन, खाद्य सामग्री, दवा की व्यवस्था कर कायम की मिसाल…

116
0

मुंगेली/ जिले में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने एक मिशाल कायम किया है, वैश्विक महामारी कोरोना काल के पहले और दूसरे लॉक डाउन में निःशुल्क भोजन की व्यवस्था जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम किया है इतने सेवा भाव से शायद ही कोई संस्था कर पाया हो, इस पुनीत कार्य मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता आकाश सोनी ने बताया की सेवा भारती सदैव लोगो की मदद के लिए खड़ी है, कोरोना काल में आत्मीयता, सहयोग व सहभागिता के साथ संघ के स्वयंसेवकों ने उचित सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर समाज के सहयोग से सेवित जनों को सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया है, मुंगेली जिले के सुदूर वन ग्रामों से लेकर मैदानी इलाकों से लोग जिला अस्पताल सहित नगर के निजी अस्पतालों में रोग के निदान हेतु भर्ती रहते थे, उन्हें लॉक डाउन में सबसे जरूरी भोजन आसानी से मिलना कठिन था इस समय सेवा भारती के बैनर तलें कार्यकर्ताओं ने सबकी पीड़ा को अपना मानते हुए निःशुल्क भोजन वितरण का कार्य प्रारंभ किया। प्रारंभ में कठिनाई तो होती ही है फिर समाज के जागरूक बन्धु भगिनीयों ने भी सहयोग के लिए हाथ बढ़ाएं और सेवा सुगम हो चला,तब की प्रतिकूलता से आज की अनुकूलता तक का समय कब बीता पता ही न चला आगे बताते हुए कहा कि ऐसा एक भी दिन नहीं जब दोनों समय के भोजन में देरी हुई हो, किसी के लिए भोजन कम हुआ हो, कहीं से कोई नकारात्मक प्रतिक्रिया आयी हो।लेकिन सबसे बड़ी चुनौती अपने घर से बाहर निकलकर सेवा देने की थी, मन और धन देना सरल था लेकिन तन को सेवा के लिए प्रस्तुत करना सबसे दुष्कर कार्य था मैं सभी सेवा के पथिक सक्रिय कार्यकर्ताओं और उनके परिवार जनों को प्रणाम करता हूं जिनके उत्साह विश्वास और आशीर्वाद से समाज के कठिन समय में अपनत्व भाव से भोजन वितरण हो पाया। सामग्री उपलब्ध करवाने से लेकर तैयार करने व पैकिंग करने तक परिवार के लोगों ने भी भरपूर साथ दिया। वहीं हॉस्पिटल में लोग इंतजार करते थे स्वादिष्ट भोजन का,जरूरत मन्द रोगी के चेहरे में एक सुकून दिखा कि हमें भोजन की कोई परेशानी नहीं है, इस पुनीत कार्य के लिए कर्मचारियों से लेकर हॉस्पिटल स्टाफ व आम जनों ने अपना स्नेह बन्धन में बाँध लिया। सेवा भारती के इस सराहनीय और प्रशंसनीय कार्य व सेवा के लिए सभी ने इनका आभार व्यक्त किया।