लीमा। पेरु की राजधानी लीमा में पिछले सप्ताह गैस टैंकर में हुए धमाके में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 16 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। हादसे में घायल हुए जोच्नि एम्ब्रोसियो नवरेट (27) की इलाज के दौरान मौत हो गयी। नवरटे गत 23 जनवरी को हुए हादसे में बुरी तरह झुलस गये थे।
मंत्रालय ने बताया कि अभी भी 10 नाबालिग सहित 31 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने झुलसे लोगों की स्कीन प्रत्यारोपण करने के लिए 2०० सेंटीमीटर मानव स्कीन पेरु भेजी है। हादसे में घायल हुए अन्य 11 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है। प्रशासन के अनुसार टैंकर सड़क में बंपर से जा टकराया था जिसके बाद पलटने से उसमें आग लग गयी। इस हादसे के कारण आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है।