Home छत्तीसगढ़ संसदीय सचिव ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-मितानिनों को बांटा रेपोराईजर, मास्क

संसदीय सचिव ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-मितानिनों को बांटा रेपोराईजर, मास्क

52
0

रायपुर। कोरोना माहामारी से निपटने के लिए संसदीय सचिव व रायपुर पश्चिम ने अपना अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में आज उन्होंने रायपुर क्षेत्र पहुंचकर यहां कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं, मितानिनों को भाप मशीन, मास्क आदि का वितरण किया।
रायपुर क्षेत्र में संचालित विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में पहुंचकर आज विकास उपाध्याय ने आंगनबाड़ी संचालिकाओं, सहायिकाओं के साथ ही क्षेत्र की मितानिनों से कोरोना संक्रमण को तथा क्षेत्र में इसके रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के संदर्भ में मौखिक जानकारी ली। इसके साथ ही श्री उपाध्याय ने कोरोना संक्रमण से बचने आंगनबाड़ी संचालिकाओं, सहायिकाओं के साथ ही क्षेत्र की मितानिनों को भाप मशीन, मास्क आदि का वितरण किया। श्री उपाध्याय ने कहा कि छोटे बच्चों को इस गंभीर बीमारी से बचाना जरूरी है, इसके अलावा बड़ों को भी पूरी सावधानी बरतते हुए सतर्क रहने तथा वैक्सीन लगवाने की जरूरत है। वर्तमान में कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही सुरक्षा कवच है। श्री उपाध्याय ने आमजनों से भी आग्रह किया कि घर से जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलें तथा मास्क का उपयोग करें। आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं व मितानिनों को भी उन्होंने निर्देशित किया कि वे मोहल्लों में जाकर लोगों को कोरोना से बचने उपाए बताएं तथा मास्क आदि के उपयोग के लिए लगातार प्रेरित करें।